बस्ती: प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने देर रात जिला जेल में निरीक्षण कर छापेमारी की. जिलाधिकारी के साथ एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. एक घंटे तक चली छापेमारी में मोबाइल, चार्जर और इयर फोन बरामद किया गया.
डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि ये अचानक छापेमारी का हिस्सा था, जिससे जेल में कोई भी आपत्तिजनक चीज को पकड़ा जा सके. जेलर को डीएम द्वारा निर्देश भी दिया गया है कि व्यवस्था को दुरुस्त रखें और बस्ती जेल में किसी भी कैदी के आपराधिक गतिविधि पर नजर रखें.
जिलाधिकारी ने की छापेमारी
- प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला जेल में छापेमारी की.
- जिलाधिकारी ने देर रात छापेमारी कर मोबाइल, चार्जर और इयर फोन बरामद किया गया.
- डीएम के साथ एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल जिला जेल पहुंची.
- जिलाधिकारी का कहना है कि ज्यादातर अपराध जेलों से भी हो रहे हैं.
- जिलाधिकारी ने जेलर को जेल में व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.
- जिला जेल में कैदियों के आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के भी निर्देश दिए.