ETV Bharat / state

बस्ती: DM ने किया बांध का निरीक्षण, अधूरा काम 7 दिनों में पूरा करने का निर्देश - बस्ती में बन रहा बांध

बस्ती के जिलाधिकारी और एसपी ने बांध निरीक्षण किया. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो भी अधूरा काम बचा है उसे भी सात दिन के अंदर पूर्ण किया जाए. बांध का निर्माण कार्य सात सालों से चल रहा था.

DM SP basti
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने किया बांध का निरीक्षण.
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:27 PM IST

बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने हर्रैया तहसील के केशवपुर में नवनिर्मित बांध का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड बलवीर सिंह को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर बांध में बचा हुआ निर्माण कार्य पूरा करें. सात साल से बांध निर्माण कार्य हो रहा था.

basti
DM-SP ने किया बांध का निरीक्षण.

इस बांध के बन जाने से केशवपुर के साथ-साथ रानीपुर माचा और रामनगर गांव में बाढ़ की समस्या कम होगी. बांध पिछले 7 सालों से नहीं बन पा रहा था, लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश पर जनहित में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा ने इन गांव के किसानों से बात करके उनकी जमीन की रजिस्ट्री कराई. बाढ़ खंड ने अपने वादे के अनुसार लगभग 20 दिन के अंदर 7.30 किलोमीटर का बांध केशवपुर से रानीपुर तक तैयार किया है. ये गोण्डा बॉर्डर से जुड़ा हुआ है. इसके लिए जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अन्य लोगों को बधाई दी है.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बांध के दोनों छोर को कॉम्पैक्ट करने का कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लें. पूर्व में इस बांध पर जो कार्य हुआ है और बकाया भुगतान है, उसे भी जल्द से जल्द भुगतान कराने का प्रयास करें. जिलाधिकारी ने ठोकर संख्या 10 और 8 की स्थिति की जानकारी ली. सहायक अभियंता ने बताया कि दोनों के मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ये सुनिश्चित करें कि बाढ़ आने से पहले गैरआबाद गांव, भैरोपुर और कटबनिया गांव के लोग और उनके जानवर बांध की दूसरी तरफ आ जाएं. बाढ़ आने के बाद इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में कठिनाई होती है. इसलिए आवश्यक है कि बाढ़ आने से पूर्व ही इनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाए.

बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने हर्रैया तहसील के केशवपुर में नवनिर्मित बांध का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड बलवीर सिंह को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर बांध में बचा हुआ निर्माण कार्य पूरा करें. सात साल से बांध निर्माण कार्य हो रहा था.

basti
DM-SP ने किया बांध का निरीक्षण.

इस बांध के बन जाने से केशवपुर के साथ-साथ रानीपुर माचा और रामनगर गांव में बाढ़ की समस्या कम होगी. बांध पिछले 7 सालों से नहीं बन पा रहा था, लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश पर जनहित में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा ने इन गांव के किसानों से बात करके उनकी जमीन की रजिस्ट्री कराई. बाढ़ खंड ने अपने वादे के अनुसार लगभग 20 दिन के अंदर 7.30 किलोमीटर का बांध केशवपुर से रानीपुर तक तैयार किया है. ये गोण्डा बॉर्डर से जुड़ा हुआ है. इसके लिए जिलाधिकारी ने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व अन्य लोगों को बधाई दी है.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बांध के दोनों छोर को कॉम्पैक्ट करने का कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लें. पूर्व में इस बांध पर जो कार्य हुआ है और बकाया भुगतान है, उसे भी जल्द से जल्द भुगतान कराने का प्रयास करें. जिलाधिकारी ने ठोकर संख्या 10 और 8 की स्थिति की जानकारी ली. सहायक अभियंता ने बताया कि दोनों के मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ये सुनिश्चित करें कि बाढ़ आने से पहले गैरआबाद गांव, भैरोपुर और कटबनिया गांव के लोग और उनके जानवर बांध की दूसरी तरफ आ जाएं. बाढ़ आने के बाद इन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में कठिनाई होती है. इसलिए आवश्यक है कि बाढ़ आने से पूर्व ही इनको सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.