बस्तीः डीएम के औचक निरीक्षण से क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति बायपोखर साऊंघाट केंद्र पर हड़कंप मच गया. केंद्र पर पहुंचने पर जिलाधिकारी ने पाया कि पिछले 26 दिनों में केवल 11 और 12 नवंबर को किसानों से लगभग तीन क्विंटल धान की खरीद हुई है. वहीं धान क्रय केंद्र पर सभी रजिस्टर खाली पाए गए. जिन 4 किसानों से खरीद हुई थी, उनके भुगतान का रजिस्टर भी मेंटेन नहीं पाया गया. जांच के दौरान केंद्र प्रभारी स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखा पाए. यहां तक कि वह नमी मापक यंत्र भी सेट नहीं कर पाए.
नाराज जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि वह स्वयं इस क्षेत्र के पीसीएफ के सभी क्रय केंद्रों का निरीक्षण करके रिपोर्ट दें. इसके बाद जिलाधिकारी ने यहां से 2 किलोमीटर दूर देवरिया माफी धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. यहां पर भी धान खरीद शून्य पाई गई. केंद्र प्रभारी अनिल वर्मा ने बताया कि मंडी समिति से 26 नवंबर को लाइसेंस प्राप्त हुआ है. अब किसानों से खरीद की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: मुंडेरवा चीनी मिल का सीएम योगी आज करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर असंतोष जाहिर करते हुए पीसीएफ के जिला प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति करने का निर्देश दिया है. समीक्षा में उन्होंने पाया कि पीसीएफ द्वारा पूरे जिले में 51 केंद्र स्थापित हैं. यहां पर अभी तक मात्र 1400 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जोकि 3.5 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में धान की खरीद का लक्ष्य 76100 मीटरीटन रखा गया है लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 15 प्रतिशत खरीद हो चुकी है.