बस्ती: गौर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म और उसके पेट में पल रहे बच्चे का जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और जबरदस्ती गर्भपात कराने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
पीडिता की मां ने लगाए आरोप-
- उसकी पुत्री अंधी है. गांव के ही एक युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
- जब उसके पेट में बच्चा आ गया तो बिना उसकी इजाजत के जबरदस्ती दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया.
- घटना के बारे में मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
इस मामले की जानकारी पीड़िता ने जब अपनी मां को दी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जब वह आरोपी युवक के घर बात करने पहुंची तो आरोपी युवक के माता-पिता ने उसे गाली देते हुए घर से भगा दिया. इस मामले में एएसपी पंकज ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.