बस्ती : जिले के रुधौली इलाके में गुरुवार रात महिला से दुष्कर्म के बाद उसे, उसके पति और तीन बच्चों को जहर खिला दिया गया. पति की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी ने दोपहर में दम तोड़ दिया. तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. महिला ने मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में दो लोगों का नाम लिया. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि जहर खिलाया गया या परिवार ने खुद खाया. दुष्कर्म की पुष्टि भी तभी हो सकेगी.
सुबह हुई वारदात की जानकारी : शुक्रवार सुबह इस वारदात की जानकारी लोगों को हुई. इसके बाद परिजनों और रिश्तेदारों को सूचना दी गई. सभी को पास के ही अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पति-पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पति की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पत्नी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. दोपहर बाद महिला की भी मौत हो गई. इससे पहले सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और महिला से घटना की बाबत जानकारी ली. महिला ने आदर्श सिंह और त्रिलोकी का नाम लेते हुए दुष्कर्म और पूरे परिवार को जहर देने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. इधर तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. बच्चों को रिश्तेदारों के संरक्षण में रखा गया है.
बच्चों ने पुलिस को बताया- आरोपी करते थे छेड़छाड़ : बच्चों ने पुलिस को बताया कि घर से कुछ दूर पर रहने वाले आरोपी उनकी मां के साथ छेड़छाड़ करते थे. उनके पिता ने इसका कई बार विरोध किया था. यह भी बताया कि जमीन विवाद को लेकर कुछ भूमाफिया से पिता की कहासुनी हो गई थी. इससे भी उसके पिता काफी परेशान रहते थे. आरोपियों ने जबरन मां-पिता को जहर खिला दिया.
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी और पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति खरवार ने मौके पर पहुंचकर आदर्श सिंह और त्रिलोकी को को गिरफ्तार करवाया. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि बच्चों ने बताया कि आरोपियों ने दुष्कर्म किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले को सही रूप से बताया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : दलित महिला से रेप में नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, पीड़िता ने दी थी आत्मदाह की धमकी
यह भी पढ़ें : सोती रही पुलिस, डकैतों ने घर में घुसकर मां और बच्चों को लहूलुहान कर की लूटपाट