बस्ती: जनपद में मंगलवार एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो दिन पहले भी तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. डीएम आशुतोष निरंजन ने महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से मंगलवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट के बाद डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि जनपद के गांधीनगर के तुरकहिया में एक 45 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये महिला मृतक हसनैन अली के परिवार की है. उन्होंने बताया कि मृतक हसनैन अली के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ही तुरकहिया मोहल्ले को सील कर दिया गया था. साथ ही मृतक के परिवार और रिश्तेदारों को क्वारंटाइन किया गया था.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा गांव को पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है. अब एक और हॉटस्पॉट पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का परसा जाफर गांव भी हो गया है. वहीं तीन हॉटस्पॉट क्षेत्र को पहले ही सील किया जा चुका है. आज आई रिपोर्ट के बाद बस्ती में कुल 20 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिनमे से चार ठीक हो चुके हैं. फिलहाल अभी 16 कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसमें 15 एक्टिव केस हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है.