बस्ती: कोरोना महामारी से चल रही इस लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा हथियार है, लेकिन बहुत जगहों पर लोगों में जागरूकता की कमी ने इस लड़ाई को कमजोर भी किया है. वहीं बस्ती जिला प्रशासन ने लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक पहल की है. यहां कोरोना वायरस से रोकथाम और बचाव के लिए जिले की सभी 1235 ग्राम पंचायतों में कोरोना निगरानी समितियां गठित की गई हैं.
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन का कहना है कि कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम एक समिति का गठन कर रहे हैं, जिसमें ग्राम प्रधान, एक सम्मानित नागरिक और स्वछाग्रही को रखा गया है. डीएम ने बताया कि यह समितियां जिले के सभी 1235 ग्राम पंचायतों के लोगों को कोविड-19 के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएंगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, बाहर निकलने पर गमछे, मास्क या दुपट्टे का प्रयेाग, दो गज की दूरी और नियमित रूप से हाथ धोने की जानकारी देंगी.
इतना ही नहीं यह समिति गांव के हर व्यक्ति पर सतर्क निगाह रखेगी. किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाये जाने पर या किसी के बाहर से आने पर समिति इसकी सूचना सीएमओ को देगी. समिति का काम लॉकडाउन के दौरान गांव में सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराना भी होगा. उन्होंने बताया कि सभी एसडीएम को ग्राम पंचायतों में समितियों के गठन का निर्देश दे दिया गया है.