ETV Bharat / state

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने टिकट मांगने वाले नेताओं से की मुलाकात, कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सोमवार को बस्ती कार्यालय पर पहुंचे थे. देखते ही देखते भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखी. राष्ट्रीय सचिव राजेश त्रिपाठी छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर भी हैं.

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:35 PM IST

etv bharat
हरैया विधानसभा सीट कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कॉविड नियमों की उड़ी धज्जियां बस्ती की खबर latest news of basti etv bharat up news कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कोरोना की तीसरी लहर third wave of corona छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर cabinet minister in chhattisgarh government UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath up chunav 2022 UP Election 2022 यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 Congress national secretary

बस्ती : उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन को तलाश रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सोमवार को बस्ती कार्यालय पर पहुंचे थे, जिसके बाद कांग्रेस से टिकट मांगने वाले नेताओं की पार्टी कार्यालय पर भीड़ जुटना शुरू हो गई. देखते ही देखते भारी संख्या में लोग इकट्ठी हो गई. इस दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखीं.

राष्ट्रीय सचिव राजेश त्रिपाठी छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर भी हैं. इसके अलावा वे उत्तर प्रदेश में चुनाव के सह प्रभारी भी बनाए गए हैं. बस्ती जनपद के 5 विधानसभा सीटों पर टिकट मांगने वाले नेताओं से उन्होंने बातचीत की. जिसके बाद पार्टी कार्यालय पर टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं ने कोविड के नियमों का जमकर उल्लंघन किया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने टिकट मांगने वाले नेताओं से की मुलाकात

हरैया विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अभी 2 दिन पहले लावणी सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसका अब विरोध शुरू हो गया है और इसी विधानसभा से शिक्षक नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता उदय शंकर शुक्ला टिकट मांग रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Up Assembly Elections 2022 : ऑब्ज़र्वरों के फीडबैक पर तय होगा टिकट दावेदारों का भविष्य

प्रत्याशी को बदलने के लिए राष्ट्रीय सचिव को एक प्रत्यावेदन भी दिया और कहा कि जिन्हें कोई नहीं जानता उन्हें टिकट किस आधार पर दिया गया है. यह समझ से परे है और अगर प्रत्याशी नहीं बदला जाता है तो वे पार्टी के हित में रहना है या नहीं इस पर विचार करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय सचिव राजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्याशियों की नब्ज टटोलने के लिए उन्हें ऑब्जर्वर बनाकर पार्टी ने भेजा है, और वे जिले के नेताओं से बात करके उम्मीदवारों के नामों को तय कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले जिस वोट बैंक पर कांग्रेस की पकड़ थी, आज उस पर क्षेत्रीय पार्टियों का कब्जा हो गया है, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के वोट बैंक को अपना समझने वाले अन्य दल इस चुनाव में हमसे पीछे रह जायेंगे. उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और भाजपा को अब तक धर्म और जाति के नाम पर वोट मिलता था. लेकिन जनता अब इस बात को समझ चुकी है कि उनका किसी सरकार में भला नहीं हुआ. इस बात को माना कि पिछले चुनाव में कांग्रेस से चूक हुई थी, जिसे अब सुधार लिया गया है, अब कांग्रेस किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले दम पर सत्ता में फिर से लौटेगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और बसपा, भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है और उनके ही दम पर 2022 में कांग्रेस सरकार बनाएगी.

राष्ट्रीय सचिव राजेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को टिकट देने में पूरी तरह से कटिबद्ध है और चालीस प्रतिशत महिला नेताओं को टिकट देकर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है. उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस नेताओं की पत्नियों को ही टिकट देकर महिलाओं को 40 फीसदी टिकट का दावा किया जा रहा है तो राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जिन नेता की पत्नियों को टिकट मिला है, उस परिस्थिति में देखा जा रहा है कि नेता और उनकी पत्नी की सामाजिक छवि क्या है? उन महिलाओं की भी समाज में भूमिका देखकर ही पार्टी टिकट दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती : उत्तर प्रदेश में अपनी खोई हुई जमीन को तलाश रहे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सोमवार को बस्ती कार्यालय पर पहुंचे थे, जिसके बाद कांग्रेस से टिकट मांगने वाले नेताओं की पार्टी कार्यालय पर भीड़ जुटना शुरू हो गई. देखते ही देखते भारी संख्या में लोग इकट्ठी हो गई. इस दौरान कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखीं.

राष्ट्रीय सचिव राजेश त्रिपाठी छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर भी हैं. इसके अलावा वे उत्तर प्रदेश में चुनाव के सह प्रभारी भी बनाए गए हैं. बस्ती जनपद के 5 विधानसभा सीटों पर टिकट मांगने वाले नेताओं से उन्होंने बातचीत की. जिसके बाद पार्टी कार्यालय पर टिकट की चाहत रखने वाले नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं ने कोविड के नियमों का जमकर उल्लंघन किया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने टिकट मांगने वाले नेताओं से की मुलाकात

हरैया विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अभी 2 दिन पहले लावणी सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसका अब विरोध शुरू हो गया है और इसी विधानसभा से शिक्षक नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता उदय शंकर शुक्ला टिकट मांग रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Up Assembly Elections 2022 : ऑब्ज़र्वरों के फीडबैक पर तय होगा टिकट दावेदारों का भविष्य

प्रत्याशी को बदलने के लिए राष्ट्रीय सचिव को एक प्रत्यावेदन भी दिया और कहा कि जिन्हें कोई नहीं जानता उन्हें टिकट किस आधार पर दिया गया है. यह समझ से परे है और अगर प्रत्याशी नहीं बदला जाता है तो वे पार्टी के हित में रहना है या नहीं इस पर विचार करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय सचिव राजेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्याशियों की नब्ज टटोलने के लिए उन्हें ऑब्जर्वर बनाकर पार्टी ने भेजा है, और वे जिले के नेताओं से बात करके उम्मीदवारों के नामों को तय कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले जिस वोट बैंक पर कांग्रेस की पकड़ थी, आज उस पर क्षेत्रीय पार्टियों का कब्जा हो गया है, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के वोट बैंक को अपना समझने वाले अन्य दल इस चुनाव में हमसे पीछे रह जायेंगे. उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और भाजपा को अब तक धर्म और जाति के नाम पर वोट मिलता था. लेकिन जनता अब इस बात को समझ चुकी है कि उनका किसी सरकार में भला नहीं हुआ. इस बात को माना कि पिछले चुनाव में कांग्रेस से चूक हुई थी, जिसे अब सुधार लिया गया है, अब कांग्रेस किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले दम पर सत्ता में फिर से लौटेगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा और बसपा, भाजपा की बी टीम बनकर काम कर रही है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में यूपी में कांग्रेस चुनाव लड़ रही है और उनके ही दम पर 2022 में कांग्रेस सरकार बनाएगी.

राष्ट्रीय सचिव राजेश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को टिकट देने में पूरी तरह से कटिबद्ध है और चालीस प्रतिशत महिला नेताओं को टिकट देकर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है. उनसे जब पूछा गया कि कांग्रेस नेताओं की पत्नियों को ही टिकट देकर महिलाओं को 40 फीसदी टिकट का दावा किया जा रहा है तो राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि जिन नेता की पत्नियों को टिकट मिला है, उस परिस्थिति में देखा जा रहा है कि नेता और उनकी पत्नी की सामाजिक छवि क्या है? उन महिलाओं की भी समाज में भूमिका देखकर ही पार्टी टिकट दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.