बस्ती: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह मीडिया से बातचीत के दौरान पीएम मोदी और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी में बेरोजगारी की वजह से अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, हत्याएं लगातार हो रही हैं और सरकार इन्हें रोक नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि नौजवानों से झूठ बोलकर और उन्हें रोजगार का लालच देकर, उनमें उमंग और उत्साह भरकर बीजेपी सत्ता में आई है.
बीजेपी ने रोजगार छीनने का काम किया
कांग्रेसी नेता राजकिशोर सिंह ने कहा कि बीजेपी ने किसी नौजवान को रोजगार नहीं दिया, बल्कि जिनके पास रोजगार था, उनसे भी रोजगार छीनने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही, जिससे लोगों मे गुस्सा बढ़ रहा है और लोग अपराध की तरफ अपना रुख कर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनकाउंटर से अपराध नहीं रुकेगा, बल्कि बेरोजगारों को रोजगार देने से ही क्राइम पर कंट्रोल किया जा सकता है.
लॉ एंड आर्डर ठीक नहीं
प्रदेश में जंगलराज कायम है. हर जगह कोहराम मचा है और अगर कानून-व्यवस्था खराब रहेगी तो पूरे प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की स्थिति ठीक नहीं रहेगी. नौजवानों ने सब कुछ दांव पर लगाकर बीजेपी की मदद की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. उनके हाथ आज भी खाली हैं. सरकार एसपी के ऊपर बड़े अधिकारी बैठा रही, इससे अपराध नही रुकेगा. रोजगार देने से क्राइम पर कंट्रोल किया जा सकता है. बेरोजगारी और झूठ ने प्रदेश को अपराध का प्रदेश बना दिया है.