बस्ती: जनपद में बेरोजगारी की समस्या को लेकर युवा परेशान हैं. इसी को लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने पोस्टर जारी करते हुए कहा कि देश और प्रदेश बुरे दौर से गुजर रहा है. बेरोजगारी का अभूतपूर्व संकट है. केंद्र एवं भाजपा शासित राज्यों की सरकार उपलब्धियों का झूठा ढोल पीट रही है.
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मोदी सरकार के झूठ को उजागर करने के लिए युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर की मांग करते हुए टोल फ्री नंबर जारी किया है. इस पर बेरोजगार मिस्ड कॉल भेजकर पंजीकरण करा सकते है. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्र स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 'यंग इंडिया के बोल' शुरू किया है. इसमें युवा दो मिनट का बेरोजगारी पर आधारित वीडियो अपलोड कर सकेंगे.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे को लेकर मनीष चौधरी ने कहा कि सभी सरकारों में दूसरे देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आते हैं. इससे दो देशों के बीच सम्बन्ध मजबूत होते हैं. हम इस दौरे के खिलाफ नहीं हैं, अगर इससे भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाभ पहुंचता है तो ये बहुत अच्छी बात है.
इसे भी पढ़ें:-हैदराबाद हाउस : मोदी-ट्रंप का एलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर, आतंकवाद खत्म करने पर हुई बात
कांग्रेस ने देश की आज़ादी में अपना जीवन कुर्बान किया है. भारत माता की जय के नारे को बुलंद करने का काम कांग्रेस ने किया है. हमारे रग रग में भारत माता बसी हैं.
मनीष चौधरी, राष्ट्रीय सचिव,युवा कांग्रेस