ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सीएम योगी को बताया डरपोक - Bhupesh Baghel addressed public in Basti

यूपी के बस्ती जिले में किसान सम्मेलन में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को डरपोक तक कह डाला.

भूपेश बघेल, सीएम-छत्तीसगढ़.
भूपेश बघेल, सीएम-छत्तीसगढ़.
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 6:35 PM IST

बस्तीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की ओर से मंगलवार में जिले में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंच से जनता को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डरपोक कहा.

भूपेश बघेल, सीएम-छत्तीसगढ़.

रुधौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किसान सम्मलने में सीएम बघेल ने कहा कि उनके हेलीकाप्टर को उतरने नहीं दिया जा रहा था. कार्यक्रम स्थल से 30 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन में बड़ी मुश्किल से उनके हेलीकाप्टर को उतारा गया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बनारस से बस्ती आने में बहुत तकलीफ हुई. प्रशासन उन्हें जितना परेशान करना था, किया. उन्होंने कहा कि योगी जी इतना डरते क्यों है, कांग्रेस वालो से. भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हे यहां इसलिए नहीं आने दिया जा रहा था ताकि छत्तीसगढ़ के विकास की बात न हो सके.

भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें आश्चर्य तब हुआ, जब उन्होंने देखा कि यहां पर बिजली नहीं डीजल से पानी का इंजन चलता है. उन्होंने कहा कि उप चुनाव में कई प्रदेश के लोगों ने महंगाई के खिलाफ वोट दिया और नतीजा दूसरे दिन डीजल और पेट्रोल के दाम कम कर दिए गए. उन्होंने कहा कि अगर यूपी का किसान ठान ले तो डीजल 50 रुपये लीटर हो सकता है.

बघेल ने कहा कि यूपीए की सरकार के समय जब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते थे तो बीजेपी के नेता हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी प्रदर्शन करती थी लेकिन अब वो नजर नहीं आ रही हैं. डीएपी की कीमत आज 1500 है. इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रही है. किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है. बीजेपी कहती है 2022 में किसानों की आय दो गुनी कर देंगे. 2022 में 23 दिन बचा है, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई. बीजेपी धर्म और गाय के नाम पर वोट मांगती है, जबकि सपा और बसपा जाति के नाम पर वोट मांगते हैं.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी पहुंचे भूपेश बघेल बोले- गुजरात मॉडल फेल इसलिए छत्तीसगढ़ मॉडल की है चर्चा

भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों के हित में फैसले लिए जिसके बाद छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें तीन चौथाई बहुमत दिया. सरकार बनने के बाद 18 लाख किसानों के 9 हजार करोड़ ऋण माफ कर दिये. सीएम बघेल ने किसानों से पूछा कि उत्तर प्रदेश में किसानों को 2500 कुंतल धान मिलना चाहिए कि नहीं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ही है जो कहती है कर के दिखाती है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 1 रुपये में चावल और 2 रुपये किलो गोबर खरीदते हैं. 1 साल ने 24 लाख कुंतल गोबर खरीदे. उत्तर प्रदेश के लोगों ने जाति धर्म के नाम पर वोट देकर देख लिया. अब अपने मुद्दों पर वोट करें. किसानों को बीजेपी वाले आतंकवादी, आन्दोलजीवी कहते हैं. किसानों ने साल भर आंदोलन चलाया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने देश भर में समर्थन किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्तीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की ओर से मंगलवार में जिले में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंच से जनता को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डरपोक कहा.

भूपेश बघेल, सीएम-छत्तीसगढ़.

रुधौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किसान सम्मलने में सीएम बघेल ने कहा कि उनके हेलीकाप्टर को उतरने नहीं दिया जा रहा था. कार्यक्रम स्थल से 30 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन में बड़ी मुश्किल से उनके हेलीकाप्टर को उतारा गया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बनारस से बस्ती आने में बहुत तकलीफ हुई. प्रशासन उन्हें जितना परेशान करना था, किया. उन्होंने कहा कि योगी जी इतना डरते क्यों है, कांग्रेस वालो से. भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हे यहां इसलिए नहीं आने दिया जा रहा था ताकि छत्तीसगढ़ के विकास की बात न हो सके.

भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें आश्चर्य तब हुआ, जब उन्होंने देखा कि यहां पर बिजली नहीं डीजल से पानी का इंजन चलता है. उन्होंने कहा कि उप चुनाव में कई प्रदेश के लोगों ने महंगाई के खिलाफ वोट दिया और नतीजा दूसरे दिन डीजल और पेट्रोल के दाम कम कर दिए गए. उन्होंने कहा कि अगर यूपी का किसान ठान ले तो डीजल 50 रुपये लीटर हो सकता है.

बघेल ने कहा कि यूपीए की सरकार के समय जब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते थे तो बीजेपी के नेता हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी प्रदर्शन करती थी लेकिन अब वो नजर नहीं आ रही हैं. डीएपी की कीमत आज 1500 है. इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रही है. किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है. बीजेपी कहती है 2022 में किसानों की आय दो गुनी कर देंगे. 2022 में 23 दिन बचा है, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई. बीजेपी धर्म और गाय के नाम पर वोट मांगती है, जबकि सपा और बसपा जाति के नाम पर वोट मांगते हैं.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी पहुंचे भूपेश बघेल बोले- गुजरात मॉडल फेल इसलिए छत्तीसगढ़ मॉडल की है चर्चा

भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों के हित में फैसले लिए जिसके बाद छत्तीसगढ़ की जनता ने उन्हें तीन चौथाई बहुमत दिया. सरकार बनने के बाद 18 लाख किसानों के 9 हजार करोड़ ऋण माफ कर दिये. सीएम बघेल ने किसानों से पूछा कि उत्तर प्रदेश में किसानों को 2500 कुंतल धान मिलना चाहिए कि नहीं. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी ही है जो कहती है कर के दिखाती है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 1 रुपये में चावल और 2 रुपये किलो गोबर खरीदते हैं. 1 साल ने 24 लाख कुंतल गोबर खरीदे. उत्तर प्रदेश के लोगों ने जाति धर्म के नाम पर वोट देकर देख लिया. अब अपने मुद्दों पर वोट करें. किसानों को बीजेपी वाले आतंकवादी, आन्दोलजीवी कहते हैं. किसानों ने साल भर आंदोलन चलाया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने देश भर में समर्थन किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.