बस्ती: 5 साल की मासूम माही जिंदगी और मौत से जूझ रही है. माही के दिल में छेद है. पैसे की तंगी की वजह से ऑपरेशन न हो पाना उसे एक-एक दिन मौत की तरफ ले जा रहा है. वही मजबूर पिता मदद के लिए दर-दर भटक रहा है. ऐसे में बस्ती हेल्थ क्लब ने मदद का हाथ बढ़ाया है. 13 जनवरी को बस्ती हेल्थ क्लब एक चैरिटी शो का आयोजन कर रहा है, जिससे माही के ऑपरेशन के लिए धन जुटाया जा सके.
माही के पिता ने बताया कि माही के मुंह से अब खून भी आ रहा है. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी है ऐसे में अगर ऑपरेशन नहीं करा गया तो उसकी बेटी की मौत हो जाएगी. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक माही का इलाज तीन से चार लाख का खर्च आएगा और यह ऑपरेशन जल्द होना जरूरी है.
समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह मदद को आए आगे
वहीं बस्ती हेल्थ क्लब के संयोजक और समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि माही के इलाज में आर्थिक मदद के लिए आगामी 13 तारीख को किसान डिग्री कॉलेज के सामने विवाह मंडप में एक चैरिटी शो का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र-छात्राओं के डांस और सिंगिंग का खिताबी मुकाबला भी होगा. साथ ही कई मशहूर कलाकार टीवी और फिल्म के भी इस शो का हिस्सा बनेंगे.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केसरिया कुल्हड़ दूध बेचकर उससे धनराशि इकट्ठा की जाएगी. जिससे माही का ऑपरेशन कराया जा सके.