बस्तीः बीजेपी विधायक अपने क्षेत्र में लगातार ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत से परेशान थे. बिजली विभाग की लापरवाही से नाराज विधायक ने हस्तक्षेप किया तो सामने आया कि नये ट्रांसफार्मर का रास्ते में ही तेल बेच दिया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
- बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत बढ़ती गई तो विधायक सीपी शुक्ल ने अपने स्तर से जांच शुरू कराई.
- देर रात नया ट्रांसफार्मर लेकर निकले कंपनी के लोग गांव पहुंचने से पहले ही ट्रांसफार्मर को एक स्थान पर रोककर तेल चोरी करने लगे.
- पीछा कर रहे विधायक के प्रतिनिधि सुनील पांडेय अपने साथियों के साथ कंपनी के ठेकेदार और कर्मचारियों को रंगेहाथ पकड़ लिया.
- इनके पास 26 नए ट्रांसफॉर्मर बरामद हुए, जिनका तेल निकाल कर बेचा जा चुका था.
- ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की, जिसमें सत्यता पाई गई.
- बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर गोदाम प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ेंः- बस्ती: सिमकार्ड की तरह राशन कार्ड भी होगा पोर्ट, जानिए कैसे मिलेगी ये सुविधा
ट्रांसफर खराब होने के बाद ठेकेदार को सीधे बिजली विभाग के गोदाम में जमा करवाना चाहिए. ठेकेदार ने ट्रांसफॉर्मर जमा न करके एक जगह स्टोर किया है. यह बिजली विभाग की शर्तों के खिलाफ है इसलिए मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में जांच की जा रही है. ट्रांसफार्मर से तेल बेचने की भी जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी.
-अम्बरीश श्रीवास्तव, एक्सईन स्टोर