ETV Bharat / state

गमछा बांटकर प्रत्याशी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां - basti kudraha block

यूपी के बस्ती में आगामी पंचायत चुनाव को जीतने के लिए प्रत्याशी घर-घर पहुंचकर लोगों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान अचार संहिता की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं. जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां लोगों को गमछे बांटे गए.

आचार संहिता का उल्लंघन
आचार संहिता का उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 12:29 PM IST

बस्ती: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. लेकिन, जिला प्रशासन की शिथिलता की वजह से कोविड-19 और आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. जिले के कूदरहा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ब्रम्हदेव यादव अपने सैकड़ों समर्थकों को साथ लेकर घर-घर वोट मांग रहे हैं. साथ में वोटरों को लुभाने के लिए लाल और सफेद गमछा भी बांट रहे हैं.

जानकारी देते एडीएम.


आचार संहिता का उल्लंघन
नेता सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर फेसबुक लाइव करते हुए सरकार को चुनौती दे रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ब्रम्हदेव यादव ग्रामीणों का चेहरा और किस दल को समर्थन दे रहे हैं, इसको देखकर गमछा वितरित कर रहे हैं. यदि कोई वोटर सपाई है, तो उसे लाल गमछा और कोई किसी और दल का समर्थक है, तो उसे सफेद गमछा दिया जा रहा है. वह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मनमाफिक प्रचार में जुटे हैं.
पढ़ें- यहां मतदान से पहले ही जीत गए 77 क्षेत्र पंचायत सदस्य

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभय मिश्रा को इसकी जानकारी हुई. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. एडीएम ने कहा कि जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बस्ती: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. लेकिन, जिला प्रशासन की शिथिलता की वजह से कोविड-19 और आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है. जिले के कूदरहा ब्लॉक के पूर्व प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ब्रम्हदेव यादव अपने सैकड़ों समर्थकों को साथ लेकर घर-घर वोट मांग रहे हैं. साथ में वोटरों को लुभाने के लिए लाल और सफेद गमछा भी बांट रहे हैं.

जानकारी देते एडीएम.


आचार संहिता का उल्लंघन
नेता सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर फेसबुक लाइव करते हुए सरकार को चुनौती दे रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ब्रम्हदेव यादव ग्रामीणों का चेहरा और किस दल को समर्थन दे रहे हैं, इसको देखकर गमछा वितरित कर रहे हैं. यदि कोई वोटर सपाई है, तो उसे लाल गमछा और कोई किसी और दल का समर्थक है, तो उसे सफेद गमछा दिया जा रहा है. वह खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मनमाफिक प्रचार में जुटे हैं.
पढ़ें- यहां मतदान से पहले ही जीत गए 77 क्षेत्र पंचायत सदस्य

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभय मिश्रा को इसकी जानकारी हुई. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. एडीएम ने कहा कि जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.