बस्ती : जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन सख्ती से अभियान चला रहा है. अवैध रूप से बने पक्के मकान को भी बुलडोजर से जिला प्रशासन ध्वस्त कर रहा है. इसी कड़ी में बस्ती के हर्रैया तहसील के केसरई गांव में प्रशासन का बुलडोजर गरजा. बरसों से तालाब पर अवैध रूप से पक्का मकान बनाकर रह रहे लोगों के घरों को तोड़वा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक तहसीलदार सतेंद्र सिंग और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तीन मकानों को ध्वस्त किया गया है. पक्के मकान को गिराते समय बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे ताकि प्रशासन की कार्रवाई में किसी तरह का खलल न पड़े.
यह भी पढ़ें- SC के सामने दुराचार पीड़ित और गवाह के आत्मदाह का मामला, नहीं पूरी हो सकी BSP MP के जमानत पर सुनवाई
वहीं, तहसीलदार सतेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम केसरई में गाटा संख्या 265 जो तालाब के नाम दर्ज है जिस पर 2-3 व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर अवैध मकान बना लिया गया था. इस पर वाद दाखिल हुआ था. इसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर इसे खाली कराया गया. जिन तीन लोगों के पास जमीन नहीं है, उनकी जमीन चिह्नित कर दी गई है. साथ ही गांव की बंजर जमीन पर उनको बसा दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप