बस्ती : यूपी में विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टियां टिकट का बंटवारा कर रही हैं. इस दौरान कई उम्मीदवार टिकट न मिलने पर पार्टी और इसके नेताओं पर लगातार पैसे मांगने और न देने पर टिकट काट देने या कटवा देने का आरोप लगा रहे हैं.
'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कैंपेन की पोस्टर गर्ल और महिला कांग्रेस के मध्य जोन की उपाध्यक्ष डॉ. प्रियंका मौर्य पहले ही टिकट वितरण में प्रियंका गाधी के सचिव पर पैसे मांगने का आरोप लगा चुकी हैं.
वहीं, मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल के बसपा नेता अरशद राणा भी शुक्रवार को फूट-फूटकर रोए. आरोप लगाया कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने दो वर्ष पहले उनसे टिकट के लिए 67 लाख रुपये लिए थे. अब बिना पूछे उनका टिकट काट दिया.
बसपा के ही एक और नेता ने पार्टी आलाकमान और इनके वरिष्ट नेताओं पर वसूली का आरोप लगाया है. बस्ती के बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद और कोऑर्डिनेटर पर लाखों की वसूली का आरोप लगाया गया है.
पुरानी बस्ती क्षेत्र निवासी गोवर्धन सोनकर का आरोप है कि बसपा कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार उनसे मिले और कहा कि आप बसपा में शामिल हो जाइए. पार्टी महादेवा से आपको टिकट देगी.
यह भी पढ़ें : UP Assembly Election 2022 : टिकट बंटवारे और पत्नी के चुनाव लड़ने पर दयाशंकर सिंह ने कही ये बात...
इस पर उन्होंने कहा कि उनके साथ धोखा नहीं होना चाहिए. इस पर बसपा कोआर्डिनेटर ने आश्वासन दिया कि ऐसा नहीं होगा. कहा कि उनके कहने पर अलग-अलग किश्तों में उनसे 43 लाख रुपये लिए गए.
कहा कि कुछ पैसा पार्टी फंड में जमा कराने के लिए बसपा जिलाध्यक्ष जय हिंद ने भी लिया. जब उन्हे प्रत्याशी नहीं बनाया गया और महादेवा विधान सभा से उनके पुत्र लक्ष्मीचंद खरवार बसपा के विधान सभा प्रत्याशी/ प्रभारी घोषित हो गए तो वे अपना रुपया वापस मांगने लगे लेकिन अब उनका दिया 43 लाख रुपया वापस नहीं किया जा रहा है.
इस संबंध में बसपा कोऑर्डिनेटर घनश्याम खरवार के मोबाइल नंबर 9839169217 पर काॅल कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं उठा. बसपा जिलाध्यक्ष जय हिन्द के मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
कहा कि आरोप झूठे हैं. इनसे उनका कोई लेना देना नहीं. गौरतलब है कि गोवर्धन सोनकर इससे पूर्व पीस पार्टी और वर्ष 2017 में निषाद पार्टी से महादेवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. इसके अलावा एक बार बस्ती नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव निर्दल के रूप में लड़ चुके हैं.