ETV Bharat / state

राज ठाकरे पर बृज भूषण सिंह का बयान, कहा-वहां मारोगे और यहां दर्शन करोगे, ऐसा नहीं चलेगा - Brij Bhushan Sharan Singh

गोंडा जिले से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जिले के महाराणा प्रताप चौक पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम उत्तर भारतीय हैं और यह मुद्दा उत्तर भारतीयों का है. इसमें हिंदू, मुसलमान, दलित, मजदूर, ब्राह्मण, ठाकुर सब आते हैं.

etv bharat
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह
author img

By

Published : May 9, 2022, 7:26 PM IST

बस्ती: गोंडा जिले से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जिले के महाराणा प्रताप चौक पहुंचे. महाराणा प्रताप की जयंती में उन्होंने आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि 'राम जन्मभूमि आंदोलन साधू-संतों, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद का आंदोलन था, जिस दिन ढांचा गिराया गया उस दिन शिवसेना का कोई सहयोग नहीं था. राम के वंशजों को मुम्बई में मारोगे, ठेले वाले को मारोगे, दवाई जो कराने जाएगा, उसे मारोगे, पढ़ाई और सिनेमा में काम करने वालों को मारोगे और राम का दर्शन करोगे, क्या इन को दर्शन करने दिया जाना चाहिए?. उन्होंने कहा कि वहां मारोगे और यहां दर्शन करोगे, ऐसा नहीं चलेगा'

उन्होंने राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि हम उत्तर भारतीय हैं और यह मुद्दा उत्तर भारतीयों का है. इसमें हिंदू, मुसलमान, दलित, मजदूर, ब्राह्मण, ठाकुर सब आते हैं. यह मेरा मुद्दा आज का नहीं है. 2008 से उन्हें तलाश रहा था कि कहीं मिल जाएं, लेकिन वह मिले नहीं क्योंकि वह एक दरबे में रहते हैं.

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह

इसे भी पढ़ेंः भाजपा सांसद का अल्टीमेटम, राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें, तभी अयोध्या में मिलेगी एंट्री

मुम्बई में लोगों को पीटते हैं. लेकिन वो मुम्बई से बाहर नहीं निकलते हैं. पहली बार मुम्बई छोड़ कर निकल रहे हैं, जिन राम के वंशजों को पीटते हैं, उन्हीं राम के दर्शन करने आ रहे हैं. उन का हृदय परिवर्तन हुआ हैं. अयोध्या सबकी है, आइए कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन उससे पहले जिन को भी आप ने तकलीफ दी है. उन से माफी मांग लीजिए.

अगर नहीं दी है तो कह दो कि हमने तकलीफ नहीं दी है और आगे नहीं देंगे. 5 तारीख को उन्होंने घोषणा की है, वो भी तैयारी कर रहे हैं और हम भी तैयारी कर रहे हैं. कल मैंने साधू -संतों के साथ बैठक कर एक तैयारी यात्रा निकाने की तैयारी की है. यह यात्रा मेरे घर से निकल कर नंनदनी नगर में एक सभा के रूप में तब्दील होगी. इस तैयारी यात्रा में 50 हजार से 1 लाख लोगों के जुटने की सम्भावना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बस्ती: गोंडा जिले से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह जिले के महाराणा प्रताप चौक पहुंचे. महाराणा प्रताप की जयंती में उन्होंने आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि 'राम जन्मभूमि आंदोलन साधू-संतों, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद का आंदोलन था, जिस दिन ढांचा गिराया गया उस दिन शिवसेना का कोई सहयोग नहीं था. राम के वंशजों को मुम्बई में मारोगे, ठेले वाले को मारोगे, दवाई जो कराने जाएगा, उसे मारोगे, पढ़ाई और सिनेमा में काम करने वालों को मारोगे और राम का दर्शन करोगे, क्या इन को दर्शन करने दिया जाना चाहिए?. उन्होंने कहा कि वहां मारोगे और यहां दर्शन करोगे, ऐसा नहीं चलेगा'

उन्होंने राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि हम उत्तर भारतीय हैं और यह मुद्दा उत्तर भारतीयों का है. इसमें हिंदू, मुसलमान, दलित, मजदूर, ब्राह्मण, ठाकुर सब आते हैं. यह मेरा मुद्दा आज का नहीं है. 2008 से उन्हें तलाश रहा था कि कहीं मिल जाएं, लेकिन वह मिले नहीं क्योंकि वह एक दरबे में रहते हैं.

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह

इसे भी पढ़ेंः भाजपा सांसद का अल्टीमेटम, राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगें, तभी अयोध्या में मिलेगी एंट्री

मुम्बई में लोगों को पीटते हैं. लेकिन वो मुम्बई से बाहर नहीं निकलते हैं. पहली बार मुम्बई छोड़ कर निकल रहे हैं, जिन राम के वंशजों को पीटते हैं, उन्हीं राम के दर्शन करने आ रहे हैं. उन का हृदय परिवर्तन हुआ हैं. अयोध्या सबकी है, आइए कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन उससे पहले जिन को भी आप ने तकलीफ दी है. उन से माफी मांग लीजिए.

अगर नहीं दी है तो कह दो कि हमने तकलीफ नहीं दी है और आगे नहीं देंगे. 5 तारीख को उन्होंने घोषणा की है, वो भी तैयारी कर रहे हैं और हम भी तैयारी कर रहे हैं. कल मैंने साधू -संतों के साथ बैठक कर एक तैयारी यात्रा निकाने की तैयारी की है. यह यात्रा मेरे घर से निकल कर नंनदनी नगर में एक सभा के रूप में तब्दील होगी. इस तैयारी यात्रा में 50 हजार से 1 लाख लोगों के जुटने की सम्भावना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.