बस्ती: कमजोर वर्ग के परिवारों तक ईंधन पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) करप्शन की भेंट चढ़ गई है. भानपुर तहसील में चेकिंग के दौरान जिला प्रशासन की टीम को ब्लैक मार्केटिंग के लिए छुपा कर अलग-अलग गोदाम में रखे गए 76 एलपीजी सिलेंडर बरामद हुए हैं.
केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को बलिया से प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना स्कीम को लॉन्च किया गया था. इसका मकसद था कि कमजोर वर्ग की महिलाओं को लकड़ी के चूल्हे से मुक्ति दिलाकर शुद्ध ईंधन प्रदान करना, जिससे उनकी स्वास्थ्य समस्याओं को सुधारा जा सके, लेकिन स्कीम लांच होने के बाद से ही इसमें भी सेंध लग गई. स्कीम से जुड़े गैस सिलिंडर का इस्तेमाल कितना कारगर तरीके से हो रहा है. उसका प्रमाण भानपुर में प्रशासन के चेकिंग के दौरान निकलकर सामने आया.
पुलिस टीम को त्योहारों पर गैर कानूनी तरीके से एलपीजी सिलेंडर के भंडारण की सूचना मिली थी. इस पर पिरैली में जय प्रकाश और उसके भाई शिव प्रकाश के गोदाम पर रेड डाली गई तो अवैध गैस सिलेंडर बरामद हुए.
-पंकज कुमार, एएसपी