ETV Bharat / state

बीजेपी के इन तीन विधायकों ने रचा इतिहास, यूपी सदन की कार्रवाई में लगातार 36 घन्टे बैठे - लगातार 36 घन्टे सदन में बैठे ये विधायक

प्रदेश के तीन विधायकों ने सदन में लगातार 36 घन्टे बैठकर रिकार्ड बना दिया. ये तीनों विधायक 2 अक्टूबर को सदन की विशेष कार्रवाई में शामिल हुए थे.

बीजेपी के इन तीन विधायकों ने रचा इतिहास.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:48 AM IST

बस्ती: पूर्वांचल के दो विधायकों के साथ बस्ती के महादेवा सीट के विधायक रवि सोनकर ने 2 अक्टूबर को सदन की विशेष कार्रवाई में एक नया कीर्तिमान बनाया है. 37 घंटे तक चले विधानसभा की कार्रवाई में 36 घंटे 20 मिनट तक अनवरत बैठे रहे और सदन की कार्रवाई के गवाह बने.

बीजेपी के इन तीन विधायकों ने रचा इतिहास.

इसे भी पढ़ें- युवकों ने किशोरी पर फेंका एसिड, एकतरफा प्रेम-प्रसंग का है मामला

ड्राई फ्रूट और चाय के सहारे बिताया वक्त

सदन की विशेष कार्रवाई में कई नेता थे, लेकिन ये प्रतीक, गोरखनाथ और रवि सदन की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही उठे. इन तीनों ने सिर्फ ड्राई फ्रूट और 2 चाय के सहारे 36 घंटे का समय काटा.

विधायक रवि सोनकर ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए बताया कि हमने बिना ब्रेक के 36 घंटे का समय बिताया, कार्रवाई के दौरान हम तीनों विधायक उठते थे, टहलते थे और फिर अपनी सीट पर वापिस आकर बैठ जाते थे.

ये एक कठिन तपस्या थी, हमने बापू के लिए ऐसा किया. उनके विचारों के लिए ऐसा किया. हमारी समझ से ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है कि किसी भी नेता ने इतने लम्बे समय तक सदन की कार्रवाई में हिस्सा लिया होगा. आज हमें ग्लूकोस चढ़वाना पड़ा. इन डेढ़ दिनों में हमारा लगभग 2.5 किलो वजन कम हो गया.
- रवि सोनकर, बीजेपी विधायक

बस्ती: पूर्वांचल के दो विधायकों के साथ बस्ती के महादेवा सीट के विधायक रवि सोनकर ने 2 अक्टूबर को सदन की विशेष कार्रवाई में एक नया कीर्तिमान बनाया है. 37 घंटे तक चले विधानसभा की कार्रवाई में 36 घंटे 20 मिनट तक अनवरत बैठे रहे और सदन की कार्रवाई के गवाह बने.

बीजेपी के इन तीन विधायकों ने रचा इतिहास.

इसे भी पढ़ें- युवकों ने किशोरी पर फेंका एसिड, एकतरफा प्रेम-प्रसंग का है मामला

ड्राई फ्रूट और चाय के सहारे बिताया वक्त

सदन की विशेष कार्रवाई में कई नेता थे, लेकिन ये प्रतीक, गोरखनाथ और रवि सदन की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही उठे. इन तीनों ने सिर्फ ड्राई फ्रूट और 2 चाय के सहारे 36 घंटे का समय काटा.

विधायक रवि सोनकर ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए बताया कि हमने बिना ब्रेक के 36 घंटे का समय बिताया, कार्रवाई के दौरान हम तीनों विधायक उठते थे, टहलते थे और फिर अपनी सीट पर वापिस आकर बैठ जाते थे.

ये एक कठिन तपस्या थी, हमने बापू के लिए ऐसा किया. उनके विचारों के लिए ऐसा किया. हमारी समझ से ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है कि किसी भी नेता ने इतने लम्बे समय तक सदन की कार्रवाई में हिस्सा लिया होगा. आज हमें ग्लूकोस चढ़वाना पड़ा. इन डेढ़ दिनों में हमारा लगभग 2.5 किलो वजन कम हो गया.
- रवि सोनकर, बीजेपी विधायक

Intro:रिपोर्ट- सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

स्लग- बीजेपी विधायक का कीर्तिमान

एंकर- पूर्वांचल के दो विधायको के साथ बस्ती के महादेवा सीट के विधायक रवि सोनकर ने 2 अक्टूबर को चले सदन की विशेष कार्यवाही में एक नया कीर्तिमान बनाया है, 37 घंटे तक चले विधानसभा की कार्यवाही में 36 घंटे 20 मिनट तक अनवरत बैठे रहे और सदन की कार्यवाही के गवाह बने, 

सदन की विशेष कार्यवाही में पहुंचे तो बहुत सारे नेता. लेकिन ये तीन – प्रतीक, गोरखनाथ और रवि – सदन में एकदम बैठ गए और कोशिश की कि सदन की कार्यवाही पूरी होने तक न उठें. लेकिन इतना लंबा कैसे बैठ सकते हैं? लेकिन इन तीनो ने सिर्फ ड्राई फ्रूट और 2 चाय के सहारे 36 घंटे का समय काटा।

विधायक रवि सोनकर से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि हमने बिना ब्रेक के और सदन के बाहर बिना निकले 36 घंटे का समय बिताया, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हम तीनो विधायक उठते थे, टहलते थे और फिर अपनी सीट पर वापिस आकर बैठ जाते थे.”

यही नहीं, विधायकों ने एक और कमाल का काम किया, तीनों विधायकों ने इन 37 घंटों को सिर्फ ड्राई फ्रूट के सहारे गुज़ारा. कहा कि अगर खाना खा लेते तो बैठना मुश्किल हो जाता. नींद आने लगती. तो ह हर एक घंटे या दो घंटे पर थोड़ा ड्राई फ्रूट खा लेते थे.


Body:विधायक ने कहा कि ये एक कठिन तपस्या थी. हमने बापू के लिए ऐसा किया. उनके विचारों के लिए ऐसा किया. हमारी समझ से ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है कि किसी भी नेता ने इतने लम्बे समय तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया होगा. एमएलए रवि ने बताया कि आज उन्हें ग्लूकोस चढ़वाना पड़ा और इन डेढ़ दिनों के समय में उनका लगभग 2.5 किलो वजन कम हो गया।

बाइट- रवि सोनकर......बीजेपी विधायक


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.