बस्ती: तेज स्पीड में चलना कुछ युवकों को भारी पड़ गया और बस्ती में सड़क हादसा होने के कारण तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीन युवक बाइक पर सवार थे. उनकी रफ्तार इतनी तेज थी. सामने से आ रही स्कूटी से उनकी भिड़ंत हो गयी. इसके चलते तीन दोस्तों में से दो की जान चली गई. वहीं सामने से आर स्कूटी से आ रहे कपल में पति की मौत हो गयी. वहीं पत्नी की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है.
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के महारीपुर में शुक्रवार को करीब रात 9 बजे बाइक और स्कूटी में भीषण टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बस्ती जिला अस्पताल (Basti District Hospital) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. मृतकों की पहचान अभिषेक (22 वर्ष), कुलदीप (20 वर्ष) और अरविंद सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई.
बाइक सवार तीन युवक गणेशपुर से नगर जा रहे थे. एक्सीडेंट के समय बाइक काफी स्पीड में थी. सामने से आ रही स्कूटी और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.
बस्ती में सड़क दुर्घटना (Basti Road Accident) के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी (Additional SP Dipendra Nath Chowdhary) ने बताया कि सड़क हादसे में 3 लोगों की जान गई है. दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.