बस्ती: जनपद के दुबौलिया थाने की पुलिस ने साइबर सेल और स्वाट टीम की मदद से 3 अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को डेढ़ लाख रुपये की नगदी मिली है.
पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने साल 2020 में 3 करोड़ से ज्यादा ठगी की है. पुलिस ने बताया कि दुबौलिया थाने में 10 नवंबर को राम करण नाम के युवक ने 4,100 रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने 3 ठगों को कलवारी टैक्सी स्टैंड से अरेस्ट कर लिया. पकड़े गए तीनों जालसाज बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- लापता युवती का शव ऐसी हालत में मिला, लोग जता रहे ये आशंका