बस्ती : जिले में फर्जी डिग्री के आधार पर पिछले कई सालाें से गणेशपुर के आयुर्वेदिक अस्पताल में नौकरी कर रही याेग प्रशिक्षिका पर कार्रवाई की गई है. डीएम प्रियंका निरंजन ने पूरे प्रकरण की जांच कराकर योग प्रशिक्षिका दीपक पांडे को बर्खास्त कर दिया. दीपिका पर आरोप है कि नौकरी हासिल करने के लिए उन्हाेंने अनुभव प्रमाण पत्र और योग प्रशिक्षक की फर्जी डिग्री का इस्तेमाल किया था.
इस मामले की शिकायत पीलीभीत के राजेश पांडे ने डीएम से की थी. राजेश पांडे ने बताया कि गणेशपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में योग प्रशिक्षक द्वारा फर्जीवाड़े किया गया. क्षेत्रीय यूनानी और आयुर्वेदिक अधिकारी की जांच में खुलासा हुआ है कि दीपिका पांडे ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल की थी. आयुर्वेदिक अधिकारी की जांच में इस पूरे फर्जीवाड़े से पर्दा हट चुका है.
शिकायतकर्ता राजेश पांडे ने प्रशिक्षिका के प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए थे, शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने मामले की जांच की थी. दावा किया गया था कि बाराबंकी की दीपिका पांडे ने योग प्रशिक्षिका की नौकरी पाने के लिए अनुभव प्रमाण पत्र और यूनिवर्सिटी के बजाय एक संस्था से योग प्रशिक्षक की बैचलर की डिग्री लगा दी थी. राजेश पांडे ने बताया कि प्रकरण की जानकारी होने पर अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.
क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी ने फर्जीवाड़े की जांच के दौरान आरोप सही पाए. उन्होंने रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया. इसके बाद दीपिका को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. शिकायतकर्ता राजेश ने बताया कि इस मामले में रिकवरी और एफआईआर तक की कार्रवाई भी होनी चाहिए. बस्ती की जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि प्रकरण के बारे में उन्हें जानकारी हुई, जिस पर जांच करवाई गई. जांच रिपोर्ट के आधार पर दीपिका को नौकरी से हटा दिया गया है, डीएम ने कहा कि बर्खास्तगी और एफआईआर की कार्रवाई भी नियमानुसार की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बंदरों को भगाने का अनूठा तरीका, दीवारों पर लगाए पोस्टर जिन्हें देखकर भाग खड़े हुए बंदर