बस्तीः कभी जिस पार्टी को राज किशोर सिंह ने छोड़ दिया था. आज फिर उसी पार्टी में घर वापसी करने के बाद अब लोग सवाल पूछ रहे हैं. लोगों का कहना है कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. यूपी के सियासी गलियारों का कभी सबसे चर्चित नाम और चेहरा रहे पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने अब 'घर वापसी' करते हुए बसपा ज्वाइन कर लिया है. दिल्ली में बसपा के महासचिव ने राज किशोर सिंह को पार्टी ज्वाइन कराया और उन्हें पूर्वांचल की कमान सौंपी है.
कई बार मंत्री रह चुके राज किशोर सिंह ने बस्ती में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बसपा से उनका दामन बहुत पुराना है, क्योंकि पार्टी को उन्होंने छोड़ा था. पार्टी ने उन्हें कभी नहीं निकाला. राजकिशोर सिंह ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में बसपा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली है. बस्ती मंडल की सारी सीटों पर बसपा का कब्जा होगा. पूर्वांचल में भी बसपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. राज किशोर सिंह ने दावा किया कि वर्तमान के काफी विधायक उनके और पार्टी के संपर्क में है. ये लोग बसपा में आना चाहते हैं और आने वाले चुनाव में सीट को जीतकर बसपा सुप्रीमो और पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं.
बसपा-सपा और कांग्रेस का सफर तय करने के बाद फिर से बसपा में घर वापसी होने के सवाल पर राज किशोर सिंह ने कहा कि इन पार्टियों का कोई उसूल नहीं है न ही इनमें किसी प्रकार की नैतिकता है. बसपा का अपना एक मजबूत जनाधार और वोट बैंक है, जिसके आधार पर आने वाले चुनाव में निश्चित तौर पर बसपा फिर से सरकार बनाएगी.
राज किशोर सिंह ने कहा कि उनका राजनीतिक कैरियर बसपा से ही शुरू हुआ था. इसी पार्टी से वे सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य बने और अपनी मां को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में कामयाब हुए थे. फिर किसी कारणवश पार्टी को छोड़ दिए और सरकार गिराकर सपा में शामिल हो गए. अखिलेश यादव के पार्टी की कमान संभालने के बाद पुराने नेताओं की कद्र कम हो गई.
राजकिशोर सिंह ने उम्मीद जताई कि 2022 में बसपा की सरकार बनने जा रही है. पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर बसपा में लोग शामिल हो रहे हैं. आने वाले वक्त में एक बार फिर से बहुजन समाजवादी पार्टी शक्तिशाली पार्टी के रूप में उभरेगी.