बस्ती : आईएएस माला श्रीवास्तव ने रविवार को जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले वह बहराइच में तैनात थीं. पदभार ग्रहण के दौरान माला श्रीवास्तव विवादों में फंस गई हैं.
क्या है पूरा मामला
- आईएएस माला श्रीवास्तव को राजशेखर की जगह नया जिलाधिकारी बनाया गया है.
- राजशेखर को अब परिवहन निगम का एमडी बनाया गया है.
- ट्रेजरी दफ्तर में पहुंचकर माला श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया.
- जब उन्होने शपथ लिया, तब तिरंगा उल्टा था.
- इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया जा रहा है.
- बहराइच में सीएम योगी के दौरे के वक्त माला श्रीवास्तव दौड़ लगाकर चर्चा में आईं थी.