ETV Bharat / state

बस्ती: जिला जज ने कोर्ट परिसर में किया पौधरोपण - basti today news

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जिला जज ने शनिवार को न्यायालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कोर्ट परिसर में उपस्थित सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एक-एक पौधे लगाए.

 पौधरोपण करते न्यायिक मजिस्ट्रेट
पौधरोपण करते न्यायिक मजिस्ट्रेट
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 10:17 PM IST

बस्ती : पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार के पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को बस्ती जिला जज ने न्यायालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पौधे लगाए गए. सर्वप्रथम जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने पूजा-पाठकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एक-एक पौधे लगाए.

प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा पौधरोपण को लेकर किए गए आह्वान के बाद विभिन्न जनपदों में जगह-जगह पौधे लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बस्ती कोर्ट परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पौधरोपण किया गया. मौके पर मौजूद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती विनय कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला जज और अपर जिला न्यायाधीश के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है. शासन-प्रशासन द्वारा भी वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की योजना थी कि पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएं. इसी के तरह कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया गया है. प्रदेश के सभी कोर्ट में न्यायपालिका द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A में दिया गया है कि राज्य में रहने वाले सभी व्यक्तियों का मूल कर्तव्य है कि वह प्राकृतिक और पर्यावरण की रक्षा करें. साथ ही उसका समर्थन भी करें. इसलिए सभी लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें. साथ ही उन वृक्षों को संरक्षित भी करें.

बस्ती : पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार के पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को बस्ती जिला जज ने न्यायालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पौधे लगाए गए. सर्वप्रथम जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने पूजा-पाठकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एक-एक पौधे लगाए.

प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ द्वारा पौधरोपण को लेकर किए गए आह्वान के बाद विभिन्न जनपदों में जगह-जगह पौधे लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बस्ती कोर्ट परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पौधरोपण किया गया. मौके पर मौजूद सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती विनय कुमार जायसवाल ने बताया कि जिला जज और अपर जिला न्यायाधीश के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है. शासन-प्रशासन द्वारा भी वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की योजना थी कि पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएं. इसी के तरह कोर्ट परिसर में पौधरोपण किया गया है. प्रदेश के सभी कोर्ट में न्यायपालिका द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A में दिया गया है कि राज्य में रहने वाले सभी व्यक्तियों का मूल कर्तव्य है कि वह प्राकृतिक और पर्यावरण की रक्षा करें. साथ ही उसका समर्थन भी करें. इसलिए सभी लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें. साथ ही उन वृक्षों को संरक्षित भी करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.