बस्ती: सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे महेश सिंह कलहंस पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. प्रशासन ने दो पेट्रोल पंप को तत्काल रूप से सीज कर दिया है. बताया जा रहा है कि यहां जांच में 5 करोड़ की अवैध संपत्ति मिली थी. जानकारी के अनुसार, मेसर्स कलहंस फिलिंग स्टेशन राजघाट हर्रैया पेट्रोल पंप की जांच की गई थी. इसमें कई कमियां देखने को मिली थीं. वहीं, बस्ती के गौर में स्थित मेसर्स किसान सेवा केन्द्र डुहवा की भी जांच की गई, जहां कई कमियां पाई गईं. बता दें कि जांच में पेट्रोल पर साइन बोर्ड, हाई स्पीड डीजल लाइसेंस जैसी कई कमिया पाई गईं थीं. फिलहाल, डीएसओ सत्यवीर सिंह ने दोनों पंपों की आपूर्ति व बिक्री पर रोक लगाते हुए सील कर दिया है.
बस्ती: सपा नेता महेश सिंह कलहंस पर प्रशासन सख्त, दो पेट्रोल पंपों को किया सीज - बस्ती न्यूज टुडे
08:14 May 01
बस्ती: सपा नेता महेश सिंह कलहंस पर प्रशासन सख्त, दो पेट्रोल पंपों को किया सीज
08:14 May 01
बस्ती: सपा नेता महेश सिंह कलहंस पर प्रशासन सख्त, दो पेट्रोल पंपों को किया सीज
बस्ती: सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे महेश सिंह कलहंस पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है. प्रशासन ने दो पेट्रोल पंप को तत्काल रूप से सीज कर दिया है. बताया जा रहा है कि यहां जांच में 5 करोड़ की अवैध संपत्ति मिली थी. जानकारी के अनुसार, मेसर्स कलहंस फिलिंग स्टेशन राजघाट हर्रैया पेट्रोल पंप की जांच की गई थी. इसमें कई कमियां देखने को मिली थीं. वहीं, बस्ती के गौर में स्थित मेसर्स किसान सेवा केन्द्र डुहवा की भी जांच की गई, जहां कई कमियां पाई गईं. बता दें कि जांच में पेट्रोल पर साइन बोर्ड, हाई स्पीड डीजल लाइसेंस जैसी कई कमिया पाई गईं थीं. फिलहाल, डीएसओ सत्यवीर सिंह ने दोनों पंपों की आपूर्ति व बिक्री पर रोक लगाते हुए सील कर दिया है.