बस्ती: नगर थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो की टीम पर मजनू भारी पड़ गए. चेकिंग के दौरान एक मजनू ने नगर थाने की एंटी रोमियो टीम की प्रभारी एसआई रिंकी गुप्ता को थप्पड़ जड़ दिया. आरोपी मजनू उमेश वर्मा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, बाकी दो मजनूओं की तलाश जारी है.
नगर थाने की एंटी रोमियो टीम नगर बाजार में चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान बिना नम्बर की एक बाइक पर तीन युवक घूमते नजर आए. नगर बाजार में कई चक्कर लगाने के बाद तीनों युवक एक बर्गर की दुकान के पास रुके. बर्गर की दुकान पर महिलाओं की भीड़ थी. उसी दौरान एंटी रोमिटो टीम ने तीनों युवकों से पूछताछ कर रजिस्टर में नाम लिखने लगी.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराई, कई घायल
इसके बाद उमेश वर्मा नाम के एक युवक ने रजिस्टर को छीनकर जमीन पर फेंक दिया. इसी बीच एंटी रोमियो टीम की प्रभारी रिंकी गुप्ता गाड़ी से नीचे उतरीं. गुस्साएं मजनू ने एंटी रोमियो टीम की प्रभारी को ही थप्पड़ जड़ दिया और हाथापाई करने लगा. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उमेश वर्मा को पकड़ लिया. फिलहाल दो अन्य युवक बाइक लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.