ETV Bharat / state

बस्ती: राम जानकी मार्ग को लेकर अज्जू हिंदुस्तानी ने साधा सपा पर निशाना - अज्जू हिंदुस्तानी ने साधा सपा पर निशाना

यूपी के बस्ती जिले में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने राम जानकी मार्ग को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की भगवान श्रीराम में कोई आस्था नहीं है.

अज्जु हिंदुस्थानी.
अज्जु हिंदुस्थानी.
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 2:58 PM IST

बस्ती: जनपद में राम जानकी मार्ग का मुद्दा गरमाता जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने सड़क बनाने के लिए किसानों से ली गई जमीन का मुआवजा बहुत कम दिया है. इसे लेकर सपा ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था. वहीं अब इस मामले में हिन्दू युवा वाहिनी ने राम नाम के अपमान को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोल दिया है. हिन्दू युवा वाहिनी के बस्ती जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की श्रीराम में कोई आस्था नहीं है. अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि प्रभु श्री राम के काम में रुकावट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जानकारी देते अज्जू हिंदुस्तानी.

अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि जिस रास्ते, अयोध्या से जनकपुर भगवान श्री राम की बारात गई थी. उसी मार्ग को 'राम जानकी मार्ग' कहा जाता है. इसके चौड़ीकरण का काम चल रहा था, लेकिन अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश पर पूर्व राज्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के काम में रुकावट डाली.

अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि सड़क पर सपा का आरोप बेबुनियाद है. किसानों के साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हमेशा खड़ी है. मामले में समाजवादी पार्टी के लोग सांप्रदायिक रंग देकर भगवान श्री राम का विरोध कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि कोरोना काल में जनता में उन्माद फैलाने और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए बस्ती जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भगवान श्री राम के काम में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: वीडियो बनाने से रोकने पर दारोगा को लोगों ने बनाया बंधक

बस्ती: जनपद में राम जानकी मार्ग का मुद्दा गरमाता जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने सड़क बनाने के लिए किसानों से ली गई जमीन का मुआवजा बहुत कम दिया है. इसे लेकर सपा ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था. वहीं अब इस मामले में हिन्दू युवा वाहिनी ने राम नाम के अपमान को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोल दिया है. हिन्दू युवा वाहिनी के बस्ती जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की श्रीराम में कोई आस्था नहीं है. अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि प्रभु श्री राम के काम में रुकावट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जानकारी देते अज्जू हिंदुस्तानी.

अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि जिस रास्ते, अयोध्या से जनकपुर भगवान श्री राम की बारात गई थी. उसी मार्ग को 'राम जानकी मार्ग' कहा जाता है. इसके चौड़ीकरण का काम चल रहा था, लेकिन अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश पर पूर्व राज्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के काम में रुकावट डाली.

अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि सड़क पर सपा का आरोप बेबुनियाद है. किसानों के साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हमेशा खड़ी है. मामले में समाजवादी पार्टी के लोग सांप्रदायिक रंग देकर भगवान श्री राम का विरोध कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए अज्जू हिंदुस्तानी ने कहा कि कोरोना काल में जनता में उन्माद फैलाने और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए बस्ती जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भगवान श्री राम के काम में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

इसे भी पढ़ें- बस्ती: वीडियो बनाने से रोकने पर दारोगा को लोगों ने बनाया बंधक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.