ETV Bharat / state

दुकानदारों के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर - अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी से हटाया

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के अवैध कब्जे को हटाया गया. यह कार्रवाई रात करीब 10 बजे की गई.

bulldozer on Illegal possession in basti
दुकानदारों के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर.
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:14 AM IST

बस्ती: जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत और तहसील प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल के साथ लगभग 30 वर्षों से कस्बे की सड़क के किनारे दुकान लगा रहे दर्जनों दुकानदारों के अवैध कब्जे को हटाया गया. नगर पंचायत की मुख्य सड़क पर इन दुकानदारों के चलते आए दिन लोग जाम की समस्या से जूझते रहते थे. आम जनमानस को आए दिन काफी दिक्कतें बाजार में आने के लिए उठानी पड़ती थी, जिसको देखते हुए नगर पंचायत व तहसील प्रशासन ने सड़क के किनारे अवैध तरीके से कब्जा किए हुए लगभग दर्जनों दुकानदारों की गुमटियों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया और कुछ बची हुई गुमटियों को दुकानदार खुद ही हटा लिए.

अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर.

अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटरी व्यवसायियों को अपना खुद का रोजगार करने के लिए बैंक से कर्ज मुहैया करवा रहे हैं, जिससे उनकी गरीबी दूर हो. तो वहीं दूसरी तरफ उनके नुमाइंदें इन्हीं पटरी व्यवसायियों को अवैध अतिक्रमण करने के नाम पर रात के लगभग 10 बजे यह कह कर उनकी दुकानों व गिमट्टियों को हटवा दे रहे हैं कि आपने नगर पंचायत की जमीन व सड़कों पर अवैध कब्जा कर लिया है, जो गलत है. इससे आए दिन कस्बे में जाम की समस्याओं से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. नगर पंचायत के द्वारा अवैध दर्जनों दुकानदारों की गुमटियों को बुलडोजर लगा कर तोड़ दिया जा रहा है. वहीं दुकानदारों का आरोप है कि उनको बसाने की कोई प्रक्रिया नगर पंचायत व प्रशासन की तरफ से नहीं किया जा रहा है.

मुख्य सड़क के किनारे जब प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाना शुरू किया तो अवैध अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई. लोग अपना सामान हटाने में जुट गए, लेकिन कुछ अवैध कब्जेदारों के अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी से हटाया. लगभग एक दर्जन दुकानदारों की गुमटियों को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. वहीं सभी दुकानदार व समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने नगर पंचायत के इस रवैये के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और नगर पंचायत में खाली पड़ी सब्जी मंडी की जमीन पर दुकान लगाने देने की मांग की.

चन्द्रमणि पाण्डेय ने बताया कि यदि इन दुकानदारों को सब्जी मंडी या किसी खाली स्थान पर नहीं बसाया गया तो हम इन पटरी व्यवसायियों के साथ अनशन पर बैठेंगे. इनके जीवकोपार्जन के लिए जब तक व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे.

इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल ने बताया कि प्रशासन ने इन सभी को अवैध अतिक्रमण हटा लेने के लिए महीनों पहले नोटिस देने का कार्य किया था, लेकिन नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणाकारी अपनी दुकानें नहीं हटा रहे थे, जिससे कस्बे में आये दिन लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे. मुख्य बाजार होने के चलते दिन में अतिक्रमण हटवाया नहीं जा सकता. इसलिए अवैध अतिक्रमण करने वालों को बता दिया गया था कि आप खुद हटा लें और जो नहीं हटाये तो उनको रात में हटवा दिया गया, जिससे बाजार में जाम की समस्या न हो.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि उनके जीवकोपार्जन के लिए अलग से नगर पंचायत हरैया की तरफ से जमीन सब्जी मंडी में उपलब्ध कराई जा रही है और अतिशीघ्र उनकी व्यवस्था कर दी जाएगी, जिससे उनको कोई समस्या न हो. इन सभी दुकानदारों को जीवकोपार्जन की व्यवस्था अतिशीघ्र करने के लिए नगरपंचायत हरैया को निर्देशित कर चुके हैं.

बस्ती: जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत और तहसील प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल के साथ लगभग 30 वर्षों से कस्बे की सड़क के किनारे दुकान लगा रहे दर्जनों दुकानदारों के अवैध कब्जे को हटाया गया. नगर पंचायत की मुख्य सड़क पर इन दुकानदारों के चलते आए दिन लोग जाम की समस्या से जूझते रहते थे. आम जनमानस को आए दिन काफी दिक्कतें बाजार में आने के लिए उठानी पड़ती थी, जिसको देखते हुए नगर पंचायत व तहसील प्रशासन ने सड़क के किनारे अवैध तरीके से कब्जा किए हुए लगभग दर्जनों दुकानदारों की गुमटियों को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया और कुछ बची हुई गुमटियों को दुकानदार खुद ही हटा लिए.

अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर.

अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटरी व्यवसायियों को अपना खुद का रोजगार करने के लिए बैंक से कर्ज मुहैया करवा रहे हैं, जिससे उनकी गरीबी दूर हो. तो वहीं दूसरी तरफ उनके नुमाइंदें इन्हीं पटरी व्यवसायियों को अवैध अतिक्रमण करने के नाम पर रात के लगभग 10 बजे यह कह कर उनकी दुकानों व गिमट्टियों को हटवा दे रहे हैं कि आपने नगर पंचायत की जमीन व सड़कों पर अवैध कब्जा कर लिया है, जो गलत है. इससे आए दिन कस्बे में जाम की समस्याओं से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. नगर पंचायत के द्वारा अवैध दर्जनों दुकानदारों की गुमटियों को बुलडोजर लगा कर तोड़ दिया जा रहा है. वहीं दुकानदारों का आरोप है कि उनको बसाने की कोई प्रक्रिया नगर पंचायत व प्रशासन की तरफ से नहीं किया जा रहा है.

मुख्य सड़क के किनारे जब प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाना शुरू किया तो अवैध अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई. लोग अपना सामान हटाने में जुट गए, लेकिन कुछ अवैध कब्जेदारों के अतिक्रमण को प्रशासन ने जेसीबी से हटाया. लगभग एक दर्जन दुकानदारों की गुमटियों को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. वहीं सभी दुकानदार व समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने नगर पंचायत के इस रवैये के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और नगर पंचायत में खाली पड़ी सब्जी मंडी की जमीन पर दुकान लगाने देने की मांग की.

चन्द्रमणि पाण्डेय ने बताया कि यदि इन दुकानदारों को सब्जी मंडी या किसी खाली स्थान पर नहीं बसाया गया तो हम इन पटरी व्यवसायियों के साथ अनशन पर बैठेंगे. इनके जीवकोपार्जन के लिए जब तक व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगे.

इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल ने बताया कि प्रशासन ने इन सभी को अवैध अतिक्रमण हटा लेने के लिए महीनों पहले नोटिस देने का कार्य किया था, लेकिन नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणाकारी अपनी दुकानें नहीं हटा रहे थे, जिससे कस्बे में आये दिन लोग घंटों जाम में फंसे रहते थे. मुख्य बाजार होने के चलते दिन में अतिक्रमण हटवाया नहीं जा सकता. इसलिए अवैध अतिक्रमण करने वालों को बता दिया गया था कि आप खुद हटा लें और जो नहीं हटाये तो उनको रात में हटवा दिया गया, जिससे बाजार में जाम की समस्या न हो.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि उनके जीवकोपार्जन के लिए अलग से नगर पंचायत हरैया की तरफ से जमीन सब्जी मंडी में उपलब्ध कराई जा रही है और अतिशीघ्र उनकी व्यवस्था कर दी जाएगी, जिससे उनको कोई समस्या न हो. इन सभी दुकानदारों को जीवकोपार्जन की व्यवस्था अतिशीघ्र करने के लिए नगरपंचायत हरैया को निर्देशित कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.