बस्ती: 12 मई को बस्ती में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ, लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी शर्मनाक तस्वीर सामने आई जो लोकतंत्र के प्रहरियों पर सवालिया निशान खड़े करती है. सांसद हरीश द्विवेदी खुद अपने गांव के बूथ पर गुंडागर्दी करते नजर आए जिसके बाद पुलिस ने सांसद और बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ नगर थाने में बलवा, मारपीट सहित जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
- आरोप है कि लोक गठबंधन पार्टी के सांसद पद के उम्मीदवार पंकज दुबे को कट्या बूथ के बाहर अपने समर्थकों के साथ जमकर पीट दिया. जबकि बचाने आए सुरक्षाकर्मी के साथ भी मारपीट की गई.
- दरअसल लोगपा के प्रत्याशी पंकज दुबे, सांसद हरीश के भतीजे लगते हैं और अपने ही चाचा के खिलाफ वो ताल ठोक रहे हैं. इस बात की नाराजगी सांसद हरीश को पूरे चुनाव में थी.
- वोटिंग के दिन अपने गांव के बूथ पर जब लोक गठबंधन पार्टी के उम्मीदवार पंकज दुबे लोगों से वोट मांग रहे थे.
- इस दौरान किसी ने सांसद को फोन से सूचना दी कि पंकज खुद के वोट की अपील कर रहे हैं और कह रहे कि मुझे वोट नही करेंगे तो मैं जहर खा लूंगा.
- बस इस बात को सुनकर सांसद हरीश आग बबूला हो गए और उन्होंने अपने गांव के बूथ पर पहुंच कर भतीजे पंकज की जमकर पिटाई कर दी.
- उसके बाद पुलिस से कहकर उन्हें ही थाने भिजवा दिया जहां पंकज दुबे ने रो-रो कर अपना दर्द बयां किया.
- वहीं सुरक्षाकर्मी ने भी मौके वारदात की सारी हकीकत बताई. इस मामले पर सांसद कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी.
पंकज, एसपी