बस्तीः बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा अब बस्ती जिले में भी मंडराने लगा है. लालगंज थाना क्षेत्र के विंध्यापार गांव के पास खेतों में राष्ट्रीय पक्षी मोर और कबूतर मृत पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची रिस्पांस टीम ने मृत पक्षियों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया.
ठंड से मौत की आशंका
बर्ड फ्लू की आशंका के बीच 8 मोर और 2 कबूतरों की मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, हालांकि इस बारे में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पक्षियों की मौत अत्यधिक ठंड की वजह से हो रही है. एहतियात के तौर पर सैंपल जांच के लिए IVR इज्जतनगर बरेली भेज दिया गया है.
भेजे गए हैं 29 सैंपल
फिलहाल, मौत के कारणों का पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले में बर्ड फ्लू का कोई केश नहीं मिला है. एहतियात के तौर पर विभिन्न पोल्ट्री फार्मों से 29 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा दो-तीन दिन के भीतर जिले में अन्य पक्षियों के भी मरने की खबर सामने आई है.