बस्ती : जिले में फिर कोरोना बम फूटा है. जांच के बाद आयी रिपोर्ट में 40 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 760 पहुंच गई है.
संक्रमितों को लेवल वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली व परशुरामपुर में शिफ्ट कराया गया है. कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 21 पहुंच गई है. अब तक 477 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 283 हो गई है.
रविवार को मिले पॉजिटिव रिपोर्ट में नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी के पुत्र, ओरियंटल बैंक व कलेक्ट्रेट के कई कर्मी शामिल हैं. इसके बाद से कलेक्ट्रेट को सील कर दिया गया है. दरअसल, तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं. चिंता की बात यह है कि मौतें भी बढ़ने लगी है.
रविवार को जिले में दो लोगों की मौत हो गयी. एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी और पालिका अध्यक्ष के बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं कलक्ट्रेट कर्मी और सीएचसी रूधौली में तैनात एएनएम भी पॉजिटिव मिली हैं. इसके बाद कलेक्ट्रेट और अस्पताल को सैनिटाइज कराके बंद कर दिया गया.
डिप्टी सीएमओ डॉ. फकरेयार ने बताया कि जनपद में अब तक 94 कंटेनमेंट ज़ोन बनाये जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 760 पहुंच गई है. अब तक 477 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कोरोना से अब तक 21 की मौत हो चुकी है. जिले में कुल 283 एक्टिव केस हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक 25238 सैंपल जांच में भेजे गए, जिसमें से 23485 की रिपोर्ट मिल चुकी है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है.
डिप्टी सीएमओ का कहना था कि डीएम आशुतोष निरंजन ने कोरोना वायरस के कारण निर्धारित सभी 94 कंटेनमेंट जोन में डोर टू डोर सर्वे एवं सर्विलांस गतिविधियों में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
सीएमओ और सभी एसडीएम, एमओआईसी को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि 94 कंटेनमेंट जोन में सर्वे के बाद 224 कोरोना संदिग्ध चिन्हित किए गए हैं, जो काफी कम है. इसलिए डोर टू डोर सर्वे की गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है.