ETV Bharat / state

पौधरोपण अभियान: बस्ती में एक साथ लगे 27 लाख पौधे

उत्तर प्रदेश में चल रहे पौधरोपण अभियान के तहत रविवार को जनपद बस्ती में भी 27 लाख पौधे लगाए गए. इस दौरान डीएम आशुतोष निरंजन सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

पौधरोपण कर रहे अधिकारी
पौधरोपण कर रहे अधिकारी
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 8:10 PM IST

बस्ती: रविवार को जिले में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें 27 लाख पौधे जिले में चिह्नित जगहों पर लगाए गए. पौधरोपण अभियान के लिए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद भी पहुंचे थे. इस दौरान डीएम आशुतोष निरंजन समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पिछले साल सीएम योगी ने 25 करोड़ पौधे एक दिन में लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उससे पहले 22 करोड़ पौधे लगाए गए थे. वहीं इस साल भी 25 करोड़ का लक्ष्य प्रदेश को दिया गया. इसमें जनपद को 27 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया था. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए रविवार को बस्ती में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग अमित मोहन प्रसाद पहुंचे. यहां उन्होंने सांसद हरीश द्विवेदी, पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक के साथ कैनपुरा, डमरूआ जंगल में पौधरोपण किया.

पौधरोपण के बाद प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हरहाल में पर्यावरण को शुद्ध रखना है और इसके लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है. हम हर साल पूरे प्रदेश में पौधरोपण करा रहे हैं. इसके साथ ही पौधों के उचित रख-रखाव का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि पौधों को सूखने से बचाया जा सके.

बस्ती: रविवार को जिले में वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें 27 लाख पौधे जिले में चिह्नित जगहों पर लगाए गए. पौधरोपण अभियान के लिए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद भी पहुंचे थे. इस दौरान डीएम आशुतोष निरंजन समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पिछले साल सीएम योगी ने 25 करोड़ पौधे एक दिन में लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. उससे पहले 22 करोड़ पौधे लगाए गए थे. वहीं इस साल भी 25 करोड़ का लक्ष्य प्रदेश को दिया गया. इसमें जनपद को 27 लाख पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया था. इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए रविवार को बस्ती में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग अमित मोहन प्रसाद पहुंचे. यहां उन्होंने सांसद हरीश द्विवेदी, पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विधायक के साथ कैनपुरा, डमरूआ जंगल में पौधरोपण किया.

पौधरोपण के बाद प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हरहाल में पर्यावरण को शुद्ध रखना है और इसके लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है. हम हर साल पूरे प्रदेश में पौधरोपण करा रहे हैं. इसके साथ ही पौधों के उचित रख-रखाव का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि पौधों को सूखने से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.