बस्ती: मंगलवार को जिले में एक साथ कोरोना के 227 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. संक्रमित मरीजों को लेवल-1 अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली और परशुरामपुर में शिफ्ट किया गया है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1410 हो गई है. इसके अलावा सोमवार को जिला जेल में 191 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
जिले में अब तक कोरोना से जंग जीतकर 827 मरीज अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 547 हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 36 हो गई है. बढ़ते आंकड़े को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. शहर से लेकर गांव तक 175 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें सदर तहसील में 106, हर्रैया में 44, भानपुर में 21 और रुधौली में 4 हैं.
कंटेनमेंट क्षेत्रों में आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंधित है. डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में अब तक 43,875 सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 43,137 की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है. इसमें 41694 की रिपोर्ट निगेटिव है. अभी 738 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
मंगलवार को भी 1718 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में रहने वाले लोगों की लिस्टिंग की जा रही है.