बरेली : जिले में एक हत्या का मामला सामने आया है. एक शख्स ने 40 हजार की उधारी न चुका पाने के चलते अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. युवक ने गांव से दूर ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पैसा बना दोस्त की हत्या की वजह
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मनेहरा के पूर्व प्रधान राकेश शर्मा का भतीजे सोमपाल ने अपने दोस्त कमरुद्दीन पुत्र मोहम्मद शेर बिवासी बैकुंठापुर थाना भोजीपुरा से अपनी बीमारी के चलते 40 हजार रुपये उधार लिए थे. सोमपाल छोटी मोटी ठेकेदारी कर अपना घर का खर्च चलाता था. उसने कमरुद्दीन से उधार पैसे तो ले लिये, लेकिन तय समय पर वापस न कर सका. जिससे बौखलाए कमरुद्दीन ने 13 जून को उसे पहले भोजीपुरा कस्बा बुलाया और रुपये मांगने लगा. इस दौरान सोमपाल ने रुपये देवरनिया जाकर किसी से लेकर देने की बात कही. वहीं देवरनिया जाने के बाद भी जब कमरुद्दीन को पैसे नहीं मिले तो वो गुस्से में आ गया और देवरनिया की पुलिया पर सोमपाल की मोटरसाइकिल रुकवा ली. इस दौरान दोनों में बहस हो गई. कमरुद्दीन ने सोमपाल का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद सोमपाल का शव पुलिया से नदी में फेंक दिया और मोटर साइकिल को दूसरी ओर नदी में फेंक दी.
आपको बता दें कि 13 जून से सोमपाल लापता था. जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने 15 जून को थाना भोजीपुरा में दर्ज कराई थी. इसी क्रम में गुरुवार को देवरनिया के नाले में एक अज्ञात का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसकी शिनाख्त पुलिस ने सोमपाल निवासी मनेहरा थाना भोजीपुरा के रूप में की. शक के आधार पर पुलिस ने कल ही कमरुद्दीन को हिरासत में लिया था. उससे जब कढ़ाई से पूछताछ की गई तो उसने सारा गुनाह कबूल लिया. अब पुलिस विधिक कार्रवाई कर कमरुद्दीन को जेल भेज रही है.
इसे भी पढ़ें- सऊदी अरब में फंसा बरेली का रुखसान, वीडियो वायरल कर मोदी-योगी से लगाई मदद की गुहार