बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक घायल हो गया था. जिसकी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक मोहल्ला खानपुरा का रहने वाला था.
आपको बता दें कि ये मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहल्ला खानपुरा से जुड़ा है. यहां के रहने वाले इकरार हुसैन के तीन बच्चे हैं. सबसे बड़ा पुत्र आजम जिलानी सोमवार को शादी समारोह में अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से गया हुआ था. शाम के समय लौटते वक्त आजम जिलानी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.
जैसे ही आजम के एक्सीडेंट की खबर उसके घर पहुंची, तो घर वाले तुरंत उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां उपचार के दौरान मंगलवार की शाम को उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ें- पिता के शव के साथ खेलते रहे बच्चे, 3 दिन बाद पता चला हो गई है मौत