ETV Bharat / state

बरेली में दिखा लॉकडाउन का असर, पुलिस ने सैकड़ों गाड़ियों को बॉर्डर से लौटाया

यूपी के बरेली जिले की जनसंख्या लॉकडाउन के चलते दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिसके चलते प्रशासन ने बरेली बॉर्डर को सील कर दिया है और पुलिस दिल्ली से आनेवाली गाड़ियों को वापस लौटा रही है.

बरेली में दिखा लॉकडाउन का असर
बरेली में दिखा लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 11:54 PM IST

बरेली: कोरोना वायरस के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान किया. इस दौरान पुलिस ने नेशनल हाइवे पर दिल्ली से आ रही बस को वापस जाने को कहा, जिसपर पुलिसवालों और यात्रियों के बीच नोकझोंक हुई. वहीं कई यात्री पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भाग निकले.

बरेली में दिखा लॉकडाउन का असर

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते बरेली बॉर्डर को सील कर दिया गया है, जिसकी वजह से किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों को छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए भी पहले पास बनवाना होगा. बॉर्डर सील होने की वजह से पुलिस की नजर दोपहिए वाहनों पर टिकी हुई है.

लॉकडाउन के चलते कई रोजगार बंद पड़ गए हैं, जिससे पलायन को लोग मजबूर हैं. दिल्ली के बहादुरगढ़ से रोजगार बंद होने के कारण कई मजदूर पैदल ही अपने गांव की तरफ निकल पड़े. इस दौरान लॉकडाउन से पीड़ित एक मजदूर ने बताया कि हम नोएडा में मजदूरी करते हैं. रोजगार बंद होने के कारण हम पलायन के लिए मजबूर हैं.

इसे भी पढे़ं- बरेली: नोएडा डीसीपी के नाम पर तमन्ना ने रखा बच्चे का नाम, जानें क्या है वजह

बरेली: कोरोना वायरस के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का एलान किया. इस दौरान पुलिस ने नेशनल हाइवे पर दिल्ली से आ रही बस को वापस जाने को कहा, जिसपर पुलिसवालों और यात्रियों के बीच नोकझोंक हुई. वहीं कई यात्री पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते भाग निकले.

बरेली में दिखा लॉकडाउन का असर

दरअसल, कोरोना वायरस के चलते बरेली बॉर्डर को सील कर दिया गया है, जिसकी वजह से किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई है. सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों और वाहनों को छूट दी गई है, लेकिन इसके लिए भी पहले पास बनवाना होगा. बॉर्डर सील होने की वजह से पुलिस की नजर दोपहिए वाहनों पर टिकी हुई है.

लॉकडाउन के चलते कई रोजगार बंद पड़ गए हैं, जिससे पलायन को लोग मजबूर हैं. दिल्ली के बहादुरगढ़ से रोजगार बंद होने के कारण कई मजदूर पैदल ही अपने गांव की तरफ निकल पड़े. इस दौरान लॉकडाउन से पीड़ित एक मजदूर ने बताया कि हम नोएडा में मजदूरी करते हैं. रोजगार बंद होने के कारण हम पलायन के लिए मजबूर हैं.

इसे भी पढे़ं- बरेली: नोएडा डीसीपी के नाम पर तमन्ना ने रखा बच्चे का नाम, जानें क्या है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.