बरेली: नवाबगंज के गांव टांडा सादात में शुक्रवार को पैनी नजर सामाजिक संस्था की महिलाएं धरने पर बैठ गईं. महिलाओं का कहना है कि कई सालों से टांडा सादा की रोड का खस्ताहाल है. कोई भी जनप्रतिनिधि रोड की मरम्मत कराने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है. महिलाओं का कहना है कि जब तक पीडब्ल्यूडी विभाग या जिला प्रशासन से आश्वासन नहीं मिलता तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
खस्ताहाल रोड के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि पर आरोप
आपको बता दें कि सेन्थल टांडा-सादात मार्ग काफी समय से खस्ताहाल है. बरसात के मौसम में यह रास्ता तालाब में तब्दील हो जाता है, जिसमें गिरकर कई लोग घायल भी हो चुके हैं. रोड पर इकट्ठा हुआ पानी लोगों के लिए मुसीबत और बीमारियों की जड़ बनता जा रहा है. लंबे समय से खस्ताहाल रोड के निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि से मांग की जा रही है, लेकिन रोड बनवाने का झांसा देकर जनप्रतिनिधि वोट ले लेते हैं.
इसे भी पढ़ें-प्रेमिका से वीडियो कॉल करते-करते पंखे से झूला सिपाही, मौत की वजह सामने आई
SDM नवाबगंज को सौंपा ज्ञापन
पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा सुनीता गंगवार ने रोड बनवाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. बाद में एसडीम नवाबगंज को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि इस रोड को जल्द से जल्द बनवाया जाए और संस्था को लिखित आश्वासन दिया जाए. आरोप है कि भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार से कई बार शिकायत की गई, लेकिन वो इसे नजरअंदाज कर रहे हैं.