वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित स्पोर्ट्स कंपलेक्स यानी डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम आज से खुल गया. लगभग एक महीने पहले इसका उद्घाटन किया गया था. आज सबसे पहले इंडोर स्विमिंग पूल को खोला गया. खिलाड़ियों की मौजूदगी में पूजा पाठ के साथ इसकी शुरुआत हो गई. अब इसके बाद अन्य स्पोर्ट्स व सेक्शन ओपन किए जाएंगे.
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लोकार्पण के बाद पहली बार वाराणसी में इस स्टेडियम में प्रशिक्षण शुरू होगा. लगभग चार साल से यहां प्रशिक्षण बंद था. जिसकी वजह से खिलाड़ी भी परेशान थे. इस संदर्भ में ईटीवी भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन के बाद भी स्टेडियम ना शुरू किए जाने को लेकर खिलाड़ियों के दर्द को अपनी खबर के जरिए बयां किया था. लेकिन, अब खिलाड़ियों के साथ ही आम पब्लिक को भी इसका लाभ मिलेगा.
स्टेडियम में एंट्री की ये शर्तें, इतनी फीस
- 17 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को 200 सालाना देना होगा.
- 17 वर्ष से अधिक खिलाड़ियों और मॉर्निंग वॉकर्स को 300 महीना देना होगा.
- सभी को खेल विभाग से आई कार्ड बनवाना अनिवार्य है.
- स्टेडियम में आने के लिए आई कार्ड रखना जरूरी है नहीं तो प्रवेश नहीं मिलेगा.
- जो जिस खेल का खिलाड़ी होगा या मॉर्निंग वॉकर होगा उसे उतने ही क्षेत्र में रहना होगा इधर-उधर घूमने नहीं होगा.
- मॉर्निंग वॉकर्स को सिर्फ अपने ट्रैक पर ही रहते हुए एक्सरसाइज हुआ रनिंग करनी होगी.
- इंडोर वाले खिलाड़ियों को इंडोर गेम्स वाली जगह में ही रहना होगा उन्हें ओपन ग्राउंड में जाने की अनुमति नहीं होगी.
- किसी भी चीज को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने पर लगे सैकड़ो सीसीटीवी कैमरा के जरिए निगरानी परेशानी का सबब बनेगी.
आम लोगों के लिए ये नियम-शर्तें: एक दिसंबर से स्टेडियम आम पब्लिक के लिए भी खुल जाएगा लेकिन, कुछ शर्तों के साथ. इस बारे में वाराणसी के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह का कहना है कि स्टेडियम में पहले से पंजीकृत खिलाड़ियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को शुरू की जाएगी. इसमें सबसे पहले स्विमिंग पूल को खोला जा रहा है, क्योंकि तैराकी के जो हमारे वर्तमान लगभग 20 से ज्यादा खिलाड़ी थे वह इधर-उधर प्रैक्टिस कर रहे थे.
कुल मिलाकर 45 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन पहले से हैं, उनको ही यहां पर प्रवेश दिया जाएगा. इन सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए हमारे पास पहले से ही कोच मौजूद हैं. इस बार नया पंजीकरण नहीं होगा. मार्च के बाद नए सत्र में नए पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. अभी जो पुराने खिलाड़ी हैं, उनको ही एंट्री दी जाएगी.
बाॅक्सिंग-कुश्ती की भी मिलेगी ट्रेनिंग: उन्होंने बताया कि इसके बाद 18 तारीख को बॉक्सिंग खिलाड़ियों की प्रेक्टिस को भी शुरू करवा दिया जाएगा और 20 तारीख को खेलो इंडिया के तहत संचालित होने वाले कुश्ती खेल के लिए भी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग यहां पर शुरू हो जाएगी. सबसे बड़ी बात है कि लंबे वक्त से यहां पर प्रशिक्षण कार्य बंद था लेकिन, अब खिलाड़ियों को उनके पुराने रेट पर ही यहां पर प्रवेश मिलेगा और प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
इसके अलावा सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी इसी महीने वाराणसी के इसी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा. 20 तारीख के बाद क्रिकेट फुटबॉल हॉकी और अन्य खेलों की शुरुआत भी जल्द करवा दी जाएगी. एक से 7 दिसंबर के बीच से यह स्टेडियम आम पब्लिक के लिए अभी खोला जाएगा, लेकिन इसमें शर्ते होंगी. सबसे बड़ी शर्त होगी प्रवेश के लिए उन नियमों का पालन करना होगा जो स्टेडियम की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करते रहें.
रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर का कहना है कि अभी यहां के शुल्क को लेकर कोई भी नया काम नहीं हुआ है. अभी पुराने रेट पर ही सारी चीज संचालित होगी. खेलों का प्रशिक्षण अभी खेल विभाग के नियमों के तहत पुराने रेट पर ही होगा और मॉर्निंग वॉकर्स को भी पुराने रेट पर ही एंट्री दी जाएगी. इसमें 17 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए 200 रुपये सालाना, इससे अधिक की उम्र के खिलाड़ियों के लिए 300 रुपये प्रति माह शुल्क निर्धारित किया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में केवल पंजीकृत खिलाड़ी ही अभी प्रवेश पा सकेंगे. बाहरियों को अभी प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लेकिन 1 दिसंबर से बाहरी के प्रवेश की भी अनुमति होगी. इसके लिए उन्हें अपना आधार और फोटो देकर आई कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि बिना आई कार्ड के किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी, जिस दिन आप आई कार्ड लेकर नहीं आएंगे उस दिन स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिल पाएगा. प्लेयर जिस खेल कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन कराएगा या आम लोग जिस उद्देश्य के लिए पंजीकरण कराएंगे, उन्हें उतने ही एरिया में आने-जाने की अनुमति मिलेगी.
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में थे. प्रधानमंत्री ने 6700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण 320 करोड़ रुपए से तैयार सिगरा संपूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स है. मार्च 2023 में इसके फर्स्ट फेज, 2024 में सेकंड और थर्ड फेज का उद्घाटन हुआ. कुल मिलाकर तीन फेज का काम पूरा हो चुका है. वैसे तो यह स्टेडियम मार्च 2024 में ही तैयार हो जाना था, लेकिन इसमें थोड़ी देरी हुई.
नाम बदलने का भी हुआ था विरोध: वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, जिसका वर्तमान नाम वाराणसी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स किया गया है. पहले इसका नाम बदला जा रहा था लेकिन विरोध के बाद ऐसा नहीं हुआ.
स्टेडियम के पास इंटरनेशनल लेवल के कोच: इस बारे में रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर विमला सिंह कहती हैं कि हमारे पास स्विमिंग, जूडो, बॉक्सिंग एथलीट और अन्य खेलों के कोच उपलब्ध हैं. इंटरनेशनल लेवल के कोच भी हैं. इसलिए काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
किन खेलों की है यहां सुविधा: स्टेडियम में फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट के साथ ही इंडोर गेम हैंडबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, जिम, कुश्ती, वॉलीबॉल जैसे खेलों को खेला जा सकेगा. इसके साथ ही यहां जेवलिन की व्यवस्था करने का भी प्रयास चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः अब बनारस के खिड़कियां घाट का अस्तित्व हुआ खत्म, नगर निगम में नमो घाट का नाम दर्ज हुआ