ETV Bharat / state

बरेलीः दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महिला की मौत

यूपी के बरेली जिले स्थित थाना बहेड़ी क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में महिला की मौत हो गई. दरअसल बहन को दवा दिलाकर बाइक से लौट रहे बाइक सवार की सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई, जिसके चलते ये दुर्घटना हो गई.

महिला की मौत
महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:28 PM IST

बरेली: नवाबगंज क्षेत्र के टांडा सादात फाजिलपुर स्थित रेलवे फाटक के पास शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

मृतका के गोद में थी बच्ची
बताया जा रहा है कि ग्राम उगनपुर के सुंदरलाल की 25 वर्षीय पुत्री सीमा देवी का विवाह बिलवा के मुकेश कुमार के साथ हुआ था. पति-पत्नी के बीच चल रहे घरेलू झगड़े के चलते सीमा 2 वर्षों से अपने मायके में ही रह रही थी. शुक्रवार को भाई विनोद कुमार बाइक से उसे रिठौरा कस्बे में दवा दिलाने गया था. वहीं इस दौरान साथ में उसकी 2 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी भी गोद में ही थी.

बाल-बाल बची बच्ची
घर लौटते समय टांडा सादात फाजिलपुर के बीच रेलवे फाटक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई. टक्कर लगने से सीमा, विनोद और उसकी 2 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी जमीन पर जा गिरे. सीमा के सिर में गंभीर चोटों के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी 2 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी हादसे में बाल-बाल बच गई.

टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार
वहीं भाई विनोद को भी मामूली चोटें आई हैं. टक्कर मारने वाला दूसरा बाइक सवार बाइक को छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही बाइक को कब्जे में ले लिया है. वहीं भागे हुए बाइक सवार की पुलिस तलाश कर रही है. इस सड़क दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन अब सीमा की बच्ची के पालन-पोषण और भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं.

बरेली: नवाबगंज क्षेत्र के टांडा सादात फाजिलपुर स्थित रेलवे फाटक के पास शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

मृतका के गोद में थी बच्ची
बताया जा रहा है कि ग्राम उगनपुर के सुंदरलाल की 25 वर्षीय पुत्री सीमा देवी का विवाह बिलवा के मुकेश कुमार के साथ हुआ था. पति-पत्नी के बीच चल रहे घरेलू झगड़े के चलते सीमा 2 वर्षों से अपने मायके में ही रह रही थी. शुक्रवार को भाई विनोद कुमार बाइक से उसे रिठौरा कस्बे में दवा दिलाने गया था. वहीं इस दौरान साथ में उसकी 2 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी भी गोद में ही थी.

बाल-बाल बची बच्ची
घर लौटते समय टांडा सादात फाजिलपुर के बीच रेलवे फाटक के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई. टक्कर लगने से सीमा, विनोद और उसकी 2 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी जमीन पर जा गिरे. सीमा के सिर में गंभीर चोटों के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी 2 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी हादसे में बाल-बाल बच गई.

टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार
वहीं भाई विनोद को भी मामूली चोटें आई हैं. टक्कर मारने वाला दूसरा बाइक सवार बाइक को छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही बाइक को कब्जे में ले लिया है. वहीं भागे हुए बाइक सवार की पुलिस तलाश कर रही है. इस सड़क दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन अब सीमा की बच्ची के पालन-पोषण और भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.