बरेली: नवाबगंज तहसील के गांव पितांबरपुर की रहने वाली 80 वर्षीय बन्नो देवी सोमवार को करीब 11:00 बजे दिन में अपने खेत से वापस घर लौट रही थी. अचानक आवारा सांडों का एक झुंड आया. जिसमें से एक सांड ने महिला पर हमला बोल दिया. सांड के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पैर में फैक्चर हो गया है और सर में गंभीर चोटे आई है. फिलहाल महिला अब खतरे से बाहर बताई जा रही हैं.
सुनीता गंगवार ने जाना महिला का हाल
खबर पैनी नजर की अध्यक्षा सुनीता गंगवार को गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन पर जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पैनी नजर सामाजिक संस्था की सुनीता गंगवार तुरंत पीड़ित महिला को देखने अस्पताल पहुंची. आपको बताते चलें सांडों को पकड़वाने के लिए एडवोकेट सुनीता गंगवार नवाबगंज के उप जिलाधिकारी डॉ वेद प्रकाश मिश्रा से मिल भी चुकी हैं. प्रशासन की लापरवाही के कारण आवारा आए दिन सांड लोगों पर हमला करते हैं. इससे पहले भी आवारा सांड ने हरदुआ किफायतुल्लाह के लोगों पर हमला कर चुके हैं. साड़ के हमले से रिछोला किफायतुल्ला के एक बुजुर्ग बन्ने बक्स की जान भी जा चुकी है. लेकिन, प्रशासन अब तक नहीं जागा हैं.