बरेली : मंगलवार को मीरगंज में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद गुरुवार को ससुराल से काफी विवाद के बाद मृतक की पत्नी ने शव को कंधा दिया और चिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया. मृतक की पत्नी ने ससुराल वालों पर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराया था.
अमर पैलेस के मालिक राजेंद्र सिंह के सबसे छोटे पुत्र सुरजीत सिंह ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मृतक की पत्नी बिन्नी को सौंप दिया था. बिन्नी मायके वालों के साथ शव को थाने ले गई और नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति की अध्यक्ष के साथ ससुर व जेठ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करा दिया.
घंटों शव न आने पर बारात घर में जमा लोग थाने पहुंच गए. लोगों की भीड़ देखकर महिला के मायके और सेवा समिति की महिलाओं ने एम्बुलेंस को घेर लिया. शव को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. तीखी नोकझोंक और महिलाओं के तीखे तेवर देखकर शव लने आए लोग पीछे हट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया.
बिन्नी ने ससुर और जेठ पर टार्चर करने और रोजगार न देने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि पति को परेशान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते थे और उन्हे आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया. पिछले चार दिन से वे बहुत परेशान थे. वहीं आरोपी जेठ का कहना है कि भाई की पत्नी ने सभी आरोप झूठे और मनगढ़ंत लगाए हैं.