ETV Bharat / state

Barielly में मां-बाप ने नवजात बच्ची को तालाब में फेंका, जलकुंभी में फंसकर बची जान

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Mar 4, 2023, 12:22 PM IST

जाको राखे साइयां मार सके न कोय. ये कवाहत बरेली में गुरुवार को चरितार्थ होती दिखी. यहां दो दिन की बच्ची को मां-बाप ने मरने के लिए तालाब में फेंक दिया, लेकिन जलकुंभी की वजह से उसकी जान बच गयी.

Etv Bharat
बरेली में जलकुंभी में नवजात water hyacinth saved newborn girl life in barielly

बरेली: मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा ताकतवर होता है और ऐसा ही कुछ साबित हुआ है, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में. यहां एक 2 दिन की बच्ची को किसी ने मरने के लिए तालाब के पानी में फेंक दिया और नवजात बच्ची तालाब की जलकुंभी में फंस गई और बच्चे की रोने की आवाज सुनने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. यहां पुलिस और चाइल्डलाइन की टीम ने बच्ची को सकुशल ( water hyacinth saved newborn girl life in barielly) निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों से पूरी तरह स्वस्थ बताया. इसके बाद दो दिन की नवजात बच्ची को चाइल्ड केयर होम भेज दिया गया. मासूम बच्ची को मरने के लिए तालाब में फेंकने वाले मां-बाप की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खतुआ गांव से कुछ दूरी पर एक तालाब के किनारे पानी में लगभग 2 दिन की नवजात बच्ची पड़ी थी. बताया जा रहा है कि किसी कलयुगी उसे जन्म देने के बाद मरने के लिए तालाब में फेंक दिया था. नवजात बच्ची तालाब के पानी में ना डूब कर, जलकुंभी में उसका सिर फंसने के कारण आधा हिस्सा पानी में और आधा ऊपर का हिस्सा ऊपर रहा, जिसके चलते वह पानी में नहीं डूबी.

गुरुवार को जब आसपास के लोगों ने नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो तालाब के पास जाकर देखा, तो सभी दंग रह गए बताया जा रहा है कि तालाब के पानी में एक नवजात बच्ची पड़ी थी और उसका सिर जलकुंभी में फंसा हुआ था. इसके बाद गांव वालों ने नवजात बच्ची के तालाब में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर नवाबगंज थाने की पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया.


पूरी तरह से है स्वस्थ नवजात: तालाब में फेंकी गई नवजात बच्ची को चाइल्डलाइन की टीम ने बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर बच्ची को चाइल्ड केयर होम भेज दिया. चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार ने बताया कि नवाबगंज थाने की पुलिस से सूचना मिली थी कि एक नवजात बच्ची को किसी ने तालाब में किसी ने फेंका है जो जीवित है. वो पूरी तरह से स्वास्थ्य थी. मौके पर पहुंची टीम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने उसकी हालत पूरी तरह से ठीक बताई. इसके बाद बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर उसे चाइल्ड केयर होम भेज दिया गया. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

पुलिस कर रही तफ्तीश: नवजात बच्ची को तालाब में फेंकने के मामले में नवाबगंज थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कलयुगी मां बाप के बारे में सुराग ढूंढा जा रहा है.नवाबगंज थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने नवजात बच्ची का रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस ने इस मासूम बच्ची को तालाब में फेंका है फेंकने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- UP DGP के नंबर से कानपुर के थाना प्रभारियों को दी जेल भेजने की धमकी, केस दर्ज

बरेली: मारने वाले से बचाने वाला ज्यादा ताकतवर होता है और ऐसा ही कुछ साबित हुआ है, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में. यहां एक 2 दिन की बच्ची को किसी ने मरने के लिए तालाब के पानी में फेंक दिया और नवजात बच्ची तालाब की जलकुंभी में फंस गई और बच्चे की रोने की आवाज सुनने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. यहां पुलिस और चाइल्डलाइन की टीम ने बच्ची को सकुशल ( water hyacinth saved newborn girl life in barielly) निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों से पूरी तरह स्वस्थ बताया. इसके बाद दो दिन की नवजात बच्ची को चाइल्ड केयर होम भेज दिया गया. मासूम बच्ची को मरने के लिए तालाब में फेंकने वाले मां-बाप की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है.

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खतुआ गांव से कुछ दूरी पर एक तालाब के किनारे पानी में लगभग 2 दिन की नवजात बच्ची पड़ी थी. बताया जा रहा है कि किसी कलयुगी उसे जन्म देने के बाद मरने के लिए तालाब में फेंक दिया था. नवजात बच्ची तालाब के पानी में ना डूब कर, जलकुंभी में उसका सिर फंसने के कारण आधा हिस्सा पानी में और आधा ऊपर का हिस्सा ऊपर रहा, जिसके चलते वह पानी में नहीं डूबी.

गुरुवार को जब आसपास के लोगों ने नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो तालाब के पास जाकर देखा, तो सभी दंग रह गए बताया जा रहा है कि तालाब के पानी में एक नवजात बच्ची पड़ी थी और उसका सिर जलकुंभी में फंसा हुआ था. इसके बाद गांव वालों ने नवजात बच्ची के तालाब में पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर नवाबगंज थाने की पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया.


पूरी तरह से है स्वस्थ नवजात: तालाब में फेंकी गई नवजात बच्ची को चाइल्डलाइन की टीम ने बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर बच्ची को चाइल्ड केयर होम भेज दिया. चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर सौरभ गंगवार ने बताया कि नवाबगंज थाने की पुलिस से सूचना मिली थी कि एक नवजात बच्ची को किसी ने तालाब में किसी ने फेंका है जो जीवित है. वो पूरी तरह से स्वास्थ्य थी. मौके पर पहुंची टीम ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर ने उसकी हालत पूरी तरह से ठीक बताई. इसके बाद बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर उसे चाइल्ड केयर होम भेज दिया गया. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

पुलिस कर रही तफ्तीश: नवजात बच्ची को तालाब में फेंकने के मामले में नवाबगंज थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कलयुगी मां बाप के बारे में सुराग ढूंढा जा रहा है.नवाबगंज थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने नवजात बच्ची का रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस ने इस मासूम बच्ची को तालाब में फेंका है फेंकने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- UP DGP के नंबर से कानपुर के थाना प्रभारियों को दी जेल भेजने की धमकी, केस दर्ज

Last Updated : Mar 4, 2023, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.