बरेली: भारतीय जनता पार्टी के मतदाता सम्मेलन में पहुंचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही योगी सरकार की तारीफ करते हुए अतीक अहमद का नाम लिए बगैर कहा कि जिन पर 100-100 मुकदमे दर्ज थे. आज वह झाड़ू लगाकर भैंस नहला रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. प्रदेश के मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी पार्टियां चुनावी मैदान में जीत हासिल के लिए जुट गई हैं. इसी कड़ी में स्टेडियम रोड स्थित बैंकट हॉल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रभावी मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. जबकि मंत्री बलदेव सिंह औलख विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में पंजाबी समाज के प्रभावी मतदाताओं ने भी हिस्सा लिया. साथ ही कैंट विधानसभा सीट से विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष कुमार गंगवार के साथ तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2012 में सपा की सरकार बनने के बाद चीफ सेक्रेटरी के आदेश से एक सर्कुलर निकाला जाता है कि प्रदेश में आतंकवादियों पर जितने मुकदमे दर्ज हों, उसके संबंध में एक रिपोर्ट भेजकर उनके मुकदमों को वापस लिया जाएगा. सपा सरकार में जब बच्चा स्कूल जाता है तो मां बच्चे का पल-पल इंतजार करती थी. इसके अलावा व्यापारी जब तक घर नहीं आता था उसके घर वाले परेशान रहते थे. इस सरकार में जनता सुकून में है. हर तरफ कानून का राज है. मंत्री ने कहा कि सपा सरकार में अपराधियों का टॉर्चर रूम हुआ करता था. वहां व्यापारियों को बुलाकर अपराधियों द्वारा टॉर्चर किया जाता था.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने माफिया अतीक अहमद का नाम लिए बगैर कहा कि जिन अपराधियों पर 100-100 मुकदमे दर्ज हैं. एक मामले में भी गवाही नहीं मिल रही थी. आज वही अपराधी जेल में झाड़ू लगाकर जानवरों को नहलाता है. इसके एवज में उस अपराधी को प्रतिदिन 25 रुपये मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह जनता के वोट ने किया है. उन्होंने अखिलेश यादव पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गरीबों का मसीहा तो लिखते हैं. लेकिन उन्होंने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया. वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हम दावे के साथ कह सकते हैं कि जितना 70 साल में काम हुआ है. उससे कई गुना ज्यादा पिछले 8 सालों में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में काम हुआ है.
यह भी पढ़ें-निकाय चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कानपुर, सपा-बसपा के लिए कही यह बात