बरेली: भोजपुरी फिल्म अभिनेता विनोद यादव ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि मेहनत ही हमेशा रंग लाती है. उनकी फिल्म 'गुंडा' को रिलीज हुई अभी कुछ ही समय हुआ है और इस फिल्म के लिए उनको सिंगापुर में राइजिंग स्टार के पुरस्कार से सम्मनित किया गया है. उनकी इस सफलता के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने उनको बधाई दी है. बरेली पहुंचे अभिनेता का नगर वसियों ने जमकर स्वागत किया है.
विनोद यादव को मिला अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड
- विनोद यादव को सिंगापुर में यशी फिल्म्स द्वारा आयोजित 5वें इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड में राइजिंग स्टार का अवॉर्ड प्रदान किया गया है.
- इस पुरस्कार को विनोद ने फिल्म निर्माता अभय सिन्हा के हाथों प्राप्त किया है.
- इस पुरस्कार को ग्रहण करने के बाद विनोद यादव बरेली पहुंचे.
- विनोद यादव कहा कि मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मुझे विदेशी धरती पर उभरते हुए कलाकार के सम्मान से सम्मानित किया गया है.
- यह पुरस्कार मैं अपने सभी भोजपुरिया दर्शकों को समर्पित करता हूं.
इसे भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने बरेली शरीफ दरगाह के लिए चादर भेजी
विनोद ने कहा कि विदेशी धरती पर भोजपुरी फिल्म जगत के सभी दिग्गजों के बीच मुझे ये सम्मान प्राप्त हुआ है. बरेली वासियों ने विनोद यादव का जोरदार स्वागत किया है. प्रियंका चोपड़ा, दिशा पाटनी के बाद फिल्मी दुनिया में बरेली का तीसरा नाम विनोद यादव का है. हाल में ही फ़िल्म गुंडा के बाद 3 और फिल्में साइन की है.
अभिनेता विनोद यादव ने अपने अभिनय से विदेश की घरती पर देश का गौरव बढ़ाया है. विदेश में सम्मान मिलना गौरव की बात है.
-नीरज सिंह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र