बरेली: शाही थाना क्षेत्र के गांव हल्दी कला(village haldi kla) के ग्रामीणों ने कुछ संदिग्ध महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस महिलाओं से पूछताछ कर रही है.
गांव हल्दी कला में कुछ महिलाएं एक दुकान पर पकौड़ी खा रही थी. ग्रामीणों को महिलाएं संदिग्ध लगी. उन्होंने ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस संदिग्ध पांचों महिलाओं को थाने ले गई. महिलाएं खुद को राजस्थान का रहने वाली बता रही है. महिलाओं ने बताया कि भीख मांगकर वह अपने घरों का खर्चा चलाती हैं. राजस्थान में सूखा पड़ने के बाद उन्होंने रामपुर में डेरा जमाया है. पकड़ी गई महिला सोना ने बताया कि वह बच्चों के लिए भीख मांग के रुपए जुटाती है. वो पूरे देश में जाकर लोगों से मदद मांगती है. इस समय वो रामपुर में रह रही है. वही से आज वो हल्दी कला गांव मे आई है.
गांव हल्दी कला की रहने वाली रामवती ने बताया कि जब उन्होंने इन महिलाओं को देखा तो यह पांचों महिलाए जंगल मे कपड़े बदल रही थी. इसके बाद रामवती ने गांव में आकर बताया कि यह सब महिलाएं मर्दों के कपड़े पहने हुई थी. इसके बाद इन्होंने महिलाओं के कपड़े पहने.
यह भी पढ़ें:फाइनेंस कंपनी की किस्त से बचने के लिए फर्जी लूट का दर्ज कराया मुकदमा, खुद पहुंचे हवालात
थाना प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने संदिग्ध महिलाओं के बारे में सूचना दी थी. मौके पर पहुंचकर महिलाओं को थाने लाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. महिलाओं ने बताया है कि वे भीख मांगकर गुजारा करतीं हैं.
यह भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, परिजन बोले स्कूल में बच्चों को दिखा था भूत