ETV Bharat / state

Bareilly Viral Video : युवकों ने असलहा लहराते हुए बनाई रील, FIR दर्ज

बरेली में युवओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक असलहा लहराते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
मीरगंज थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 2:01 PM IST

युवकों का असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल

बरेलीः सोशल मीडिया पर खादर इलाके के राम गंगा किनारे कुछ युवकों का असलहा लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. यह युवक कपूरपुर और गांव नथपुरा निवासी बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर युवकों की वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.

मीरगंज थाना क्षेत्र के युवकों में हथियार के साथ प्रदर्शन का क्रेज बढ़ता जा रहा है. जिले में आए दिन युवकों का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. युवकों के बढ़ते क्रेज के प्रति पुलिस भी सजग दिख रही है. पिछले कई वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बावजूद इससे युवक हथियार के साथ वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में होने के लिए युवक कुछ भी करने को उतारू हैं, जिसके नतीजन वीडियो वायरल हो रहे हैं.

थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें काले रंग की स्कार्पियो, सफेद रंग की कार और थार है, जिसमें युवक हूटर बजा रहे थे और असलहा लहरा रहे थे. वीडियो की पुष्टि के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे का कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः चलती हुई जीप की स्टेयरिंग छोड़कर बनाई रील, देखें VIDEO

युवकों का असलहा लहराते हुए वीडियो वायरल

बरेलीः सोशल मीडिया पर खादर इलाके के राम गंगा किनारे कुछ युवकों का असलहा लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. यह युवक कपूरपुर और गांव नथपुरा निवासी बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर युवकों की वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.

मीरगंज थाना क्षेत्र के युवकों में हथियार के साथ प्रदर्शन का क्रेज बढ़ता जा रहा है. जिले में आए दिन युवकों का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. युवकों के बढ़ते क्रेज के प्रति पुलिस भी सजग दिख रही है. पिछले कई वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बावजूद इससे युवक हथियार के साथ वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में होने के लिए युवक कुछ भी करने को उतारू हैं, जिसके नतीजन वीडियो वायरल हो रहे हैं.

थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें काले रंग की स्कार्पियो, सफेद रंग की कार और थार है, जिसमें युवक हूटर बजा रहे थे और असलहा लहरा रहे थे. वीडियो की पुष्टि के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे का कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः चलती हुई जीप की स्टेयरिंग छोड़कर बनाई रील, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.