बरेलीः सोशल मीडिया पर खादर इलाके के राम गंगा किनारे कुछ युवकों का असलहा लहराते वीडियो वायरल हो रहा है. यह युवक कपूरपुर और गांव नथपुरा निवासी बताए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर युवकों की वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
मीरगंज थाना क्षेत्र के युवकों में हथियार के साथ प्रदर्शन का क्रेज बढ़ता जा रहा है. जिले में आए दिन युवकों का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. युवकों के बढ़ते क्रेज के प्रति पुलिस भी सजग दिख रही है. पिछले कई वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बावजूद इससे युवक हथियार के साथ वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में होने के लिए युवक कुछ भी करने को उतारू हैं, जिसके नतीजन वीडियो वायरल हो रहे हैं.
थाना प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें काले रंग की स्कार्पियो, सफेद रंग की कार और थार है, जिसमें युवक हूटर बजा रहे थे और असलहा लहरा रहे थे. वीडियो की पुष्टि के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे का कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः चलती हुई जीप की स्टेयरिंग छोड़कर बनाई रील, देखें VIDEO