बरेलीः उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य गुरुवार को बरेली अपने ससुराल पहुंची. यहां उन्होंने बनखंडी नाथ मंदिर परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी में गर्भवती महिला की एंबुलेंस न मिलने से मौत को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बहुत गंभीर है.
मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के 9 जनपद पहाड़ी क्षेत्रों में हैं. जबकि 4 जनपद मैदानी क्षेत्रों में हैं. इस वजह से पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य सेवाएं चुनौती प्रस्तुत करती हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना काल से लेकर अब तक हर छोटी सी इकाई में ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है. लेकिन कभी-कभी डॉक्टरों के होने के बाद भी दुर्घटना ना चाहते हुए भी हो जाती हैं. मंत्री ने कहा कि जब डॉक्टरों द्वारा डिलीवरी की ड्यू डेट बताई जाती है. उस वक्त हम सबको सचेत होकर डॉक्टर के आसपास रहना चाहिए. जिससे कोई घटना घटित न हो सके.
यह भी पढ़ें-अनोखे स्टाइल में गाड़ियां चुराने वाले 6 चोर गिरफ्तार, 31 लग्जरी कार बरामद
इसके अलावा मंत्री ने उत्तराखंड में आए दिन हो रहे भूस्खलन के सवाल पर कहा कि बरसात के दिनों में पहाड़ी इलाकों में अधिक बारिश के चलते भूस्खलन हो जाता है. जिससे रोड बाधित होने की समस्याएं अधिक होती हैं. सरकार लगातार ऐसे मामलों को गंभीरता से लेकर काम कर रही है. सरकार का प्रयास है कि किसी तरह से कोई भी रोड बाधित ना हो. जहां रोड बाधित होते रहते हैं, वहां हमेशा जेसीबी को तैनात किया गया है. जिससे समय से बाधित रोड को ठीक किया जा सके. स्वास्थ संबंधी हो या अन्य कोई बाधा के लिए सरकार ने आपदा विभाग को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप