ETV Bharat / state

बरेली की कैंट विधानसभा सीट का सियासी समीकरण, यहां BJP का रहा है दबदबा - bareilly vidhansabha

नौ विधानसभा सीटों वाला बरेली, बॉस बरेली के नाम से भी जाना जाता है. बरेली का मांझा, सुरमा, ज़री-ज़रदोजी और फर्नीचर पूरे विश्व में विख्यात है. वैसे तो बरेली सुर्खियों में रहता ही है मगर चुनाव के वक्त यहां की राजनीतिक सरगर्मियों में तेजी आ जाती हैं. यहां की हर सीट के अपने राजनीतिक मायने हैं. आज आपको हम बताते हैं बरेली के 125 कैंट विधानसभा के बारे में.

बरेली की कैंट विधानसभा सीट का सियासी समीकरण
बरेली की कैंट विधानसभा सीट का सियासी समीकरण
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:08 AM IST

बरेली: देश और प्रदेश की राजधानी के बीच बसा बरेली किसी नाम का मोहताज नहीं. 1966 में आई फिल्म 'मेरा साया' का वो गाना 'झुमका गिरा रे बरेली की बाजार में सुनते ही लोग, बरेली को झुमके वाली बरेली के नाम से भी जानते हैं. मगर सरकारों की उदासीनता के चलते बरेली विकास में पिछड़ता गया. बिजली, पानी, सड़कें, शिक्षा , चिकित्सा, बेरोजगारी यहां की प्रमुख समस्याएं थी. 2010 और 2012 में हुए दंगे ने बरेली को बदनाम कर दिया और लोग यहां व्यापार से डरने लगे. धार्मिक और अध्यात्म के लहजे से भी बरेली पूरी दुनिया में विख्यात है.

दरअसल, यहां चारों दिशाओं में भगवन भोले नाथ स्वम्भू प्रकट हुए और दरगाह आला हजरत और खान काहे नियाजिया भी हैं. पंडित राधेश्याम कथावाचक द्वारा लिखी गई रामायण भी पूरे विश्व में विख्यात है. चुन्ना मिया ने यहां पर ऐतिहासिक लक्ष्मी-नारायण मंदिर बनवाया जिसे चुन्ना मिया के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. आंवला तहसील के रामनगर में स्थित अहिक्ष्त्र का किला है, जिसका विवरण महाभारत में भी मिलता है. कहते है यहां आकर पांडव और द्रोपदी रहे थे. यहां पर जैन मंदिर भी है. जहां खान बहादुर खान ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजो के छक्के छुड़ा दिए थे.

राजेश अग्रवाल, विधायक
राजेश अग्रवाल, विधायक




बरेली की कैंट विधानसभा में आने वाला इलाका
कुतुबखाना चौराहा, शाहमतगंज, सिकलापुर, रोडवेज बस स्टैंड, घंटाघर, जिला अस्प्ताल, कचहरी, रामपुर गार्डन, नगर निगम, नावल्टी चौराहा, चौकी चौराहा, चौपला चौराहा, रेलवे स्टेशन जंक्शन, कैंट, सुभासनगर, मढ़ीनाथ, वंशीनगला, सिठौरा, बांस मंडी, एम.जे.पी. रोहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली कालेज.



बता दें कि यहां के विधायक हैं भाजपा से राजेश अग्रवाल, जो वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी हैं. राजेश अग्रवाल बचपन से ही राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ से जुड़े हुए है. इन्होंने बीजेपी से पहली बार 1993 में, दूसरी बार 1996 में, तीसरी बार 2002 में , चौथी बार 2007 में और पांचवी बार 2012 में और छटी बार 2017 में, हर बार चुनाव जीता. 30 जुलाई 2004 से उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. 2017 के विधानसभा चुनाब में राजेश अग्रवाल ने कांग्रेस के मुजाहिद हसन को 112664 वोटों से हराया था. चुनाव जीतने के बाद उनको योगी सरकार में वित्त मंत्री भी बनाया गया था बाद में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 2020 में इनको भजपा का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

बरेली की कैंट विधानसभा सीट का सियासी समीकरण
बरेली की कैंट विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

यह भी पढ़ें- विकास के मुद्दे पर बोले बरेली शहर विधानसभा के विधायक डॉ. अरुण कुमार, कहा- यह तो ट्रेलर है, अभी पिक्चर पूरी बाकी है



समस्याएं और विकास

बरेली की कैंट विधानसभा का बहुत बड़ा हिस्सा शहर में ही है. बरेली में लड़कों के पढ़ने के लिए केवल एक ही सरकारी डिग्री कालेज है जिसमे लड़कियां भी पढ़ती है. हर साल एडमिशन की मारामारी होती है. बरेली शहर में आधे से जयादा इलाके में सीवर लाइन नहीं है. जिस वजह से लोंगो को बहुत जयादा परेशानी होती है. सुभासनगर और मढ़ीनाथ ये वो इलाके है जहां लाखों लोग रहते हैं लेकिन सीवर लाइन नहीं होने की वजह से बरसात के दिनों में सड़क से लेकर घरों तक में पानी भर जाता है. जिस वजह से लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और कीमती सामान पानी में भीग कर खराब हो जाता है. स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. उनका कहना है की जब चुनाव होते है तभी विधायक जी आते है और फिर उनके कभी दर्शन नहीं होते.

सीएम योगी के साथ राजेश अग्रवाल
सीएम योगी के साथ राजेश अग्रवाल
बरेली की कैंट विधानसभा में राजेश अग्रवाल ने चौपला चौराहें पर अटल सेतू, सैटेलाइट बस स्टैंड, नई जिला जेल, संजय नगर वाईपास, रिंग रोड, लखनऊ रोड और बदायूं रोड से जोड़ने का काम उनकी ही सोच का परिणाम है. भाजपा में वित्त मंत्री रहते हुए भी उन्होंने बरेली के विकास को पर्याप्त दान दिया है.
बरेली की कैंट विधानसभा
बरेली की कैंट विधानसभा



पार्टी कार्यालय में विभिन्न मोर्चों को पोस्टों के कार्यक्रम प्रबुद्ध सम्मेलन के साथ ही क्षेत्र में भी राजेश अग्रवाल की उपस्थिति नजर आने लगी है. यह सब इस बात का संकेत हैं कि 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव में राजेश अग्रवाल ही कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का चेहरा होंगे, सपा कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों का मुकाबला यहां राजेश अग्रवाल से होगा.

कैंट विधानसभा में मतदाता

कुल मतदातापुरुष मतदातामहिला मतदाता अन्य
34203518673615528910




125 कैंट विधानसभा 2017 के परिणाम

उम्मीदवारपार्टीमिले मत
राजेश अग्रवाल भाजपा 88441
मुजाहिद हसनकांग्रेस75777
राजेन्द्र प्रसाद गुप्ताबसपा 14239
अतुल सक्सेनारालोद 819
राविया अख्तरपीस पार्टी698
कमल किशोरनिर्दलीय619

बरेली: देश और प्रदेश की राजधानी के बीच बसा बरेली किसी नाम का मोहताज नहीं. 1966 में आई फिल्म 'मेरा साया' का वो गाना 'झुमका गिरा रे बरेली की बाजार में सुनते ही लोग, बरेली को झुमके वाली बरेली के नाम से भी जानते हैं. मगर सरकारों की उदासीनता के चलते बरेली विकास में पिछड़ता गया. बिजली, पानी, सड़कें, शिक्षा , चिकित्सा, बेरोजगारी यहां की प्रमुख समस्याएं थी. 2010 और 2012 में हुए दंगे ने बरेली को बदनाम कर दिया और लोग यहां व्यापार से डरने लगे. धार्मिक और अध्यात्म के लहजे से भी बरेली पूरी दुनिया में विख्यात है.

दरअसल, यहां चारों दिशाओं में भगवन भोले नाथ स्वम्भू प्रकट हुए और दरगाह आला हजरत और खान काहे नियाजिया भी हैं. पंडित राधेश्याम कथावाचक द्वारा लिखी गई रामायण भी पूरे विश्व में विख्यात है. चुन्ना मिया ने यहां पर ऐतिहासिक लक्ष्मी-नारायण मंदिर बनवाया जिसे चुन्ना मिया के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. आंवला तहसील के रामनगर में स्थित अहिक्ष्त्र का किला है, जिसका विवरण महाभारत में भी मिलता है. कहते है यहां आकर पांडव और द्रोपदी रहे थे. यहां पर जैन मंदिर भी है. जहां खान बहादुर खान ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजो के छक्के छुड़ा दिए थे.

राजेश अग्रवाल, विधायक
राजेश अग्रवाल, विधायक




बरेली की कैंट विधानसभा में आने वाला इलाका
कुतुबखाना चौराहा, शाहमतगंज, सिकलापुर, रोडवेज बस स्टैंड, घंटाघर, जिला अस्प्ताल, कचहरी, रामपुर गार्डन, नगर निगम, नावल्टी चौराहा, चौकी चौराहा, चौपला चौराहा, रेलवे स्टेशन जंक्शन, कैंट, सुभासनगर, मढ़ीनाथ, वंशीनगला, सिठौरा, बांस मंडी, एम.जे.पी. रोहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली कालेज.



बता दें कि यहां के विधायक हैं भाजपा से राजेश अग्रवाल, जो वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भी हैं. राजेश अग्रवाल बचपन से ही राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ से जुड़े हुए है. इन्होंने बीजेपी से पहली बार 1993 में, दूसरी बार 1996 में, तीसरी बार 2002 में , चौथी बार 2007 में और पांचवी बार 2012 में और छटी बार 2017 में, हर बार चुनाव जीता. 30 जुलाई 2004 से उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. 2017 के विधानसभा चुनाब में राजेश अग्रवाल ने कांग्रेस के मुजाहिद हसन को 112664 वोटों से हराया था. चुनाव जीतने के बाद उनको योगी सरकार में वित्त मंत्री भी बनाया गया था बाद में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 2020 में इनको भजपा का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है.

बरेली की कैंट विधानसभा सीट का सियासी समीकरण
बरेली की कैंट विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

यह भी पढ़ें- विकास के मुद्दे पर बोले बरेली शहर विधानसभा के विधायक डॉ. अरुण कुमार, कहा- यह तो ट्रेलर है, अभी पिक्चर पूरी बाकी है



समस्याएं और विकास

बरेली की कैंट विधानसभा का बहुत बड़ा हिस्सा शहर में ही है. बरेली में लड़कों के पढ़ने के लिए केवल एक ही सरकारी डिग्री कालेज है जिसमे लड़कियां भी पढ़ती है. हर साल एडमिशन की मारामारी होती है. बरेली शहर में आधे से जयादा इलाके में सीवर लाइन नहीं है. जिस वजह से लोंगो को बहुत जयादा परेशानी होती है. सुभासनगर और मढ़ीनाथ ये वो इलाके है जहां लाखों लोग रहते हैं लेकिन सीवर लाइन नहीं होने की वजह से बरसात के दिनों में सड़क से लेकर घरों तक में पानी भर जाता है. जिस वजह से लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और कीमती सामान पानी में भीग कर खराब हो जाता है. स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. उनका कहना है की जब चुनाव होते है तभी विधायक जी आते है और फिर उनके कभी दर्शन नहीं होते.

सीएम योगी के साथ राजेश अग्रवाल
सीएम योगी के साथ राजेश अग्रवाल
बरेली की कैंट विधानसभा में राजेश अग्रवाल ने चौपला चौराहें पर अटल सेतू, सैटेलाइट बस स्टैंड, नई जिला जेल, संजय नगर वाईपास, रिंग रोड, लखनऊ रोड और बदायूं रोड से जोड़ने का काम उनकी ही सोच का परिणाम है. भाजपा में वित्त मंत्री रहते हुए भी उन्होंने बरेली के विकास को पर्याप्त दान दिया है.
बरेली की कैंट विधानसभा
बरेली की कैंट विधानसभा



पार्टी कार्यालय में विभिन्न मोर्चों को पोस्टों के कार्यक्रम प्रबुद्ध सम्मेलन के साथ ही क्षेत्र में भी राजेश अग्रवाल की उपस्थिति नजर आने लगी है. यह सब इस बात का संकेत हैं कि 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव में राजेश अग्रवाल ही कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का चेहरा होंगे, सपा कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों का मुकाबला यहां राजेश अग्रवाल से होगा.

कैंट विधानसभा में मतदाता

कुल मतदातापुरुष मतदातामहिला मतदाता अन्य
34203518673615528910




125 कैंट विधानसभा 2017 के परिणाम

उम्मीदवारपार्टीमिले मत
राजेश अग्रवाल भाजपा 88441
मुजाहिद हसनकांग्रेस75777
राजेन्द्र प्रसाद गुप्ताबसपा 14239
अतुल सक्सेनारालोद 819
राविया अख्तरपीस पार्टी698
कमल किशोरनिर्दलीय619
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.