बरेली: दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर शनिवार को बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पिता पुत्र एक बाइक पर सवार होकर काम करने जा रहे थे. जानकारी मिलते ही फरीदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अहमद (50) अपने 28 वर्षीय बेटे नाजिर के साथ शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर एक भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे. तभी पचौनी के पास अज्ञात वाहन ने अहमद और उनके बेटे नाजिर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल पिता पुत्र अहमद और नाजिर की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह के समय हादसा होने के कारण आस पास कोई मौजूद नहीं होने के चलते वाहन मौके से फरार हो गया. इस दौरान पीछे से भट्टे पर ही काम करने के लिए आ रहे अहमद के भाई ने अपने बड़े भाई और भतीजे को खून से लथपथ देखा तो उसके होश उड़ गए. जिसके बाद तुरंत ही फरीदपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना पर इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर दया शंकर ने बताया कि एक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हुई है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारी थी. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी.